धूमधाम से बांदा में निकली कांवड़ यात्रा, जगह जगह हुआ स्वागत

न्यूज़ वाणी ब्यूरो मुन्ना बक्श बांदा। कड़ी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के बीच पुलिस स्टेशन रोड़ पर खाटूश्यामजी सेवा मंडल के पदाधिकारियों ने कांवड़ यात्रियों को शर्बत बनाकर रवाना किया। अलीगंज स्थित एक मकान में प्रेम आहूजा एवं उनके सहयोगियों द्वारा कांवड़ भक्तों को प्रसाद बांटा । जिले में शुक्रवार को विशाल कांवड़ यात्रा गाजे बाजे के साथ धूमधाम के साथ निकाली गई। यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। कांवड यात्रा में वाहनों पर सवार कांवडिए बम-बम भोले के जयकारों के साथ अबीर गुलाल उड़ा रहे थे।

कुछ कांवड़िए भक्ति गीतों पर नृत्य भी कर रहे थे। यात्रा में लोग तिरंगा भी लहरा रहे थे। कांवड़ यात्रा को देखने के लिए बाजार में सड़क के दोनों ओर जगह-जगह महिलाओं, पुरुषों व बच्चों की भीड़ लगी रही। जगह- जगह कांवड़ यात्रा पर पुष्पों की वर्षा की गई। वामदेव कांवड़िया समिति गुप के अध्यक्ष प्रेम गुप्ता की अगुवाई में 400 कांवड़ यात्रा पैदल निकलें बताया कि 15 सालों से कांवड़ यात्रा निकाली जा रही है, बांदा से शहर से निकल कर स्टेशन टेन द्वारा चित्रकूट के लिए प्रस्थान किया वहीं से गंगा जल लाकर वापस चित्रकूट से पैदल से नंगे यात्रा करके सोमवार को वामदेव मंदिर में शिव जलाभिषेक करेंगे।

इस मौके पर, बजरंग दल जिला अध्यक्ष चंद्रमोहन बेदी, अमित सेठ भोलू, नगर पालिका अध्यक्ष मालती बासु, खाटूश्यामजी सदस्य पप्पू भाइया, वीरेंद्र, मोंटू, राकेश,जीतू, अमित गुप्ता,राजकुमार राज मनोज जैन, मनोज रैकवार, रजत सेठ अंकित बासु, कल्लू राजपूत, मंगल सिंह, संतोष सोनी, शंकर आहूजा,आकाश धुरिया, सागर गोयल, पुत्तन तिवारी, अंशुल, अनिल सोनी, अनुज, रामप्रकाश सोनी आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.