अवैध शराब तस्करी/परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए इटावा पुलिस द्वारा 1728 ली0 अबैध शराब एवं एक कन्टेनर ट्रक कुल अनुमानित कीमत 50,00,000/- रु0 किया गया बरामद ।
व्यूराे संजीव शर्मा
न्यूज़ वाणी इटावा। अवैध शराब तस्करी/परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए इटावा पुलिस द्वारा 1728 ली0 अबैध शराब एवं एक कन्टेनर ट्रक कुल अनुमानित कीमत 50,00,000/- रु0 किया गया बरामद । अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के पर्यवेक्षण में आबकारी टीम एवं थाना बकेवर पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से की गयी कार्यवाही।
जनपद में अपराध/आपराधिक गतिविधियों एवं अवैध शराब/मादक पदार्थों की तस्करी/परिवहन की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में दिनांक 25.07.2024 को आबकारी टीम एवं थाना बकेवर पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत परसुपुरा में भ्रमणशील थी इसी दौरान आपराधिक अभिसूचना प्राप्त हुयी कि छत्तीसगढ़ नम्बर प्लेट का एक बॉडी बंद कन्टेनर NH-2 हाइवे से कानपुर की ओऱ जा रहा है । जिसे पुलिस टीम द्वारा रूकने का इशारा किया गया तो चालक ट्रक को भगाने लगा पुलिस टीम द्वारा ट्रक का पीछा किया गया तो ट्रक चालक द्वारा हीरो मोटर साइकिल की एजेन्सी के पास सर्विस रोड पर खड़ा कर भागने में सफल रहा । पुलिस टीम द्वारा ट्रक को कब्जे में लेकर ट्रक की चैकिंग की गयी तो निम्नांकित सामग्री बरामद की गयी ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशन मे गठित टीम उक्त अवैध शराब तस्करी/परिवहन की घटना में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रयासरत है । पंजीकृत अभियोग में 1. मु0अ0सं0 229/24 धारा 318/338/ 336/ 340 बीएनएस एवं धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम थाना बकेवर जनपद इटावा । पुलिस टीम प्रथम टीम निरी0 रंजीत सिंह प्रभारी आबकारी टीम, निरी0 जगदम्बिका प्रसाद, निरी0 जितेन्द्र कुमार श्रीवास, प्र0आ0का0 श्यामबरन सिंह, आ0का0 शिव सिंह, प्र0आ0का0 राधा रमन सिंह, आ0का0 मो0 सारिक सिद्धकी आ0 का0 अरबिन्द कुमार, आ0का0 अतुल दीक्षित ।द्वितीय टीम में निरी0 राकेश कुमार शर्मा प्रभारी थाना बकेवर, व0 उ0 नि0 हेमन्त कुमार सोलंकी, उ0नि0 आमिर खान, हे0का0 कुलदीप, हे0का0 अजय कुमार, का0 कृष्णवीर ।