पटना के दानापुर थाना क्षेत्र के गाभतल मुसहरी स्थित कब्रिस्तान में एक युवक का शव मिला है। शव की सूचना मिलने के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने इसकी जानकारी डायल 112 के साथ ही स्थानीय पुलिस को दी है। सूचना पाकर डायल 112 के साथ ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान गोलापर गजाधर चक निवासी चंद्र शेखर सिंह के 25 वर्षीय पुत्र रामजी कुमार के रूप में हुई है। मृतक रामजी अपने पिता के साथ सगुना मोड़ स्थित वैशाली गैस एजेंसी में गैस वेंडर का काम करता था। पुलिस शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है।
मृतक का छोटा भाई विशाल कुमार ने बताया कि गुरुवार की शाम करीब 4 बजे मेरे भाई को उसके दो दोस्त उसे घर से बुलाकर ले गए थे। देर रात तक घर नहीं लौटा तो काफी खोजबीन भी की थी। लेकिन, उसका कुछ भी पता नहीं चल सका। वह नशे का भी आदि था। सुबह में मुसहरी के लोग शौच करने कब्रिस्तान की तरफ गए थे। उन लोगों की ही नजर शव पर पड़ा।
मौके पर मौजूद लोगों में से एक ने कॉल कर बताया कि तुम्हारे भाई का शव कब्रिस्तान में पड़ा हुआ है। नशे का एक्स्ट्रा डोज लेने से उसकी मौत हो गई है। अब पुलिस ही बता पाएगी। वहीं, स्थानीय लोगों की माने तो गाभतल मुसहरी के पास शराबियों और स्मैक लेने वालों का जमावड़ा लगा रहता है। यहां देशी शराब की धड़ल्ले से बिक्री की जाती है। लेकिन, पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है।
इस संबंध में दानापुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज ने बताया कि एक युवक का शव मिला है। मृतक के पास से नशीली दवा की एक खाली सीसी मिली है। मौत के पीछे फिलहाल नशे के एक्स्ट्रा डोज लेने की वजह सामने आई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।