नदी तालाबों के गहरे पानी से बच्चों को बचाएं और खुद बचें: डीएम नागेन्द्र प्रताप    

 

न्यूज़ वाणी ब्यूरो मुन्ना बक्श बांदा। जिलाधिकारी ने बारिश मद्देनजर नजर रखते हुए जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा है कि मैं नगेन्द्र प्रताप जिलाधिकारी बाँदा, जनपद के समस्त नागरिको सेे यह आग्रह करता हूॅ कि वर्तमान में जनपद के समस्त नदी एवं तालाब, पोखर में पानी अधिक भरा हुआ है ,जिसमें अपने छोटे बच्चों को एवं खुद को नदी तालाबों के गहरे पानी में स्नान व खेल कूद/तराकी करने से बचें, आकाशीय बिजली/वज्रपात गिरने की स्थिति में आपः- पक्के मकान में शरण ले, यात्रा के दौरान अपने वाहन में ही रहें, खिडकियॉ, दरवाजे, बरामदे एवं छत से दूर रहे, खेत खलियानों में पैरो के नीचे लकडी, प्लास्टिक का बोरा या सूखे पत्ते रख ले, आसपास सुरक्षित स्थान न होने पर दोनो कानों को बन्द कर पैरो को आपस में सटा ले व घुटनो की टेक लेकर उकडू बन बैठ जाये, पेड के नीचे न खडे हो। तथा अपने मोबईल फोन में दामिनी एवं सचेत ऐप को डाउन लोड करें।

बाढ आने की स्थिति में आपः- बाढ के पानी के सम्पर्क में आने से बचे एवं बच्चो को उस पानी में खेलने न दे, तैरकर भागने की कोशिश न करे, बचाव दल का इन्तजार करे, बाढ के पानी के सम्पर्क में आयी खाने पीने की सामग्रियों का सेवन न करे, बुखार उल्टी दस्त एवं ऑख में खुजली होने पर निकट की बाढ चौकी पर सम्पर्क कर उपचार प्राप्त करे

सर्प के काटने की स्थिति में आपः- किसी भी प्रकार का सांप काटले तो घबराएं नही, पीडित के शरीर पर कोई भी कसाव वाली वस्तु जैसे बेल्ट, जूते की लेस आदि न बंधे रहने दे इससे रक्तचाप बढता है, पीडित व्यक्ति को तुरन्त नजदीकी अस्पताल ले कर जाये, सर्पदंश वाले अंग को न मोड़े, ओझा या तांत्रिक के पास जाकर झाड फूक नही करवाये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.