आगरा के थाना हरीपर्वत के पास एक कपड़ा शोरूम में शुक्रवार रात 10 बजे एसी में शार्ट सर्किट के बाद आग लग गई। शोरूम स्वामी ने कर्मचारियों की मदद से आग पर काबू करने का प्रयास किया। मगर, आग फैल गई। जानकारी पर थाना पुलिस और दमकल आ गईं। 30 मिनट में आग को बुझाया जा सका। स्पेस टावर, हरीपर्वत निवासी सचिन गुप्ता का हरीपर्वत थाने के पास एक मार्केट में दो मंजिला शोरूम है।
उन्होंने बताया कि वह रात में शोरूम बंद करने के बाद घर जा रहे थे। तभी पहली मंजिल से धुआं निकलता देखा। इस पर शटर खोलकर अंदर पहुंचे। पहली मंजिल पर लगे एसी में आग लगी हुई थी। सूचना पर 4 दमकल पहुंची। तब कहीं आग बुझ सकी। आग से पहली मंजिल पर रखे कपड़े जल गए, जबकि भूतल पर रखे कपड़े पानी की वजह से खराब हो गए। उनका लाखों का नुकसान हुआ है। अग्निशमन अधिकारी सोमदत्त सोनकर ने बताया कि एसी में शार्ट सर्किट से आग लगी। इसके बाद फैल गई। आसपास की दुकान में भी आग लग सकती थी। मगर, समय रहते काबू कर ली गई।