अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन में सम्मानित किए गए डॉ0 नन्दकिशोर साह

 

न्यूज़ वाणी ब्यूरो नई दिल्ली। विश्व हिंदी परिषद के तत्वावधान में युग पुरुष श्री अरविंद : हिंदी भाषा और विकसित भारत विषयक दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन 25 एवं 26 जुलाई, 2024 को नई दिल्ली में किया गया। हिंदी के प्रचार प्रसार में उत्कृष्ट कार्य के लिए डॉ नन्दकिशोर साह को सम्मेलन के दूसरे दिन शुक्रवार को परिषद की ओर से श्री कंभमपाठी हरिबाबू , महामहिम राजपाल, मिजोरम के कर कमलों द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

श्री साह राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, उत्तर प्रदेश के जनपद इटावा में जिला मिशन प्रबंधक पद पर कार्यरत हैं एवं बनकटवा पूर्वी चंपारण बिहार के निवासी है। विश्व हिंदी परिषद के राष्ट्रीय संपर्क सह समन्वयक है। सम्मेलन में देश-विदेश के प्रतिनिधियों ने प्रतिभा किया।

श्री साह को सम्मानित किए जाने पर मुख्य रूप से श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ सांसद, श्री चिंतामणि महाराज, सांसद झारखंड, श्रीमती कमलेश जागड़ सांसद छत्तीसगढ़, श्री रवि कुमार अय्यर, वरिष्ठ प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, ओमपाल सिंह निडर, पूर्व सांसद एवं लोकप्रिय कवि, परिषद के राष्ट्रीय महासचिव डॉ विपिन कुमार, अध्याय यार्लंगड्डडा लक्ष्मी प्रसाद, उपाध्यक्ष देवी प्रसाद, संयोजिका प्रो संध्या वात्स्यायन, डॉ अपर्णा राय, प्रो सूर्यप्रसाद दीक्षित, डॉ शकुंतला सरूपरिया, प्रो तृप्ता शर्मा, श्री शांतमनु अपर सचिव, विश्व हिंदी परिषद के भगवान दास शर्मा, शिप्रा मिश्रा, विक्रमादित्य सिंह, कविता कुमारी, विजय पाटिल, पुरुषोत्तम कुंडे, अनुपम चतुर्वेदी, रेखा वर्मा, पंकजवासिनी, डॉ संगीता सिंह बनाफर, डॉ इंदिरा चौधरी, गरिमा भाटी, डॉ. मीना घूमेराव आदि लोगों ने बधाई दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.