विद्युत विभाग चेकिंग अभियान में केबल कट/बायपास करके विधुत चोरी में सात पर मुकदमा दर्ज

 

व्यूरो संजीव शर्मा न्यूज़ वाणी इटावा उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार अधिशाषी अभियंता हनुमान प्रसाद मिश्रा के निर्देशन मे उपखण्ड अधिकारी गगन अग्निहोत्री के नेत्रत्व मे शक्ति भवन लखनऊ से रोस्टर के अनुसार हाई लॉस फीडर पर बिजली मित्र पोर्टल की शिकायतो की चेकिंग करने पर फ्रेंडस् कॉलोनी पॉवर हाउस से संबंधित क्षेत्र राम नगर डोर टू डोर सर्विस केबल बाहर करने का अभियान चलाया गया

जिसमे 07 लोगो 1, ममता भारद्वाज 2, वीरू यादव 3, अखिलेश कुमारी 4, अनुज कुमारी 5, अरुण कुमार 6, कपिल कुमार 7, आनंद भारद्वाज सभी को केबल कट/बायपास करके विधुत चोरी करते पकड़ा गया जिनकी धारा 135 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया जबकि 17 उपभोक्तयो के बकाया बिल पर संयोजन विच्छेदित किये गए

टीम में अवर अभियंता जितेंद्र राणा, टी जी 2 पुष्पेंद्र विनय सुशील मनोज ब्रह्मानंद,आदि मौजूद रहे ।

आपको बताते चलें विद्युत विभाग ने सभी विधुत् उपभोक्तयो से अपील भी की है सभी उपभोक्ता अपना बकाया बिल तुरंत जमा करा दे और विधुत् का उपयोग केवल मीटर से ही करे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.