न्यूज़ वाणी ब्यूरो मुन्ना बक्श बांदा। हर रविवार की भांति इस रविवार को भी आज दिनाँक 28/07/2024 को जनाब शेख़ सादी जमा साहब के संरक्षण में, रिज़वान अली की अध्यक्षता में गिरधारी लाल चौरसिया पिन्टू शाखा प्रमुख बंगालीपुरा बाँदा रोटी बैंक के नेतृत्व में आशीष यादव पप्पू ग्राम प्रधान के ग्राम प्रतिनिधि सुनील यादव ग्राम दरदा की उपस्थिति में शहर के ज़िम्मेदार जागरूक लोगों के सहयोग से ग्राम दरदा के ग्रामीणों को कपड़ों, जूते, चप्पल, किताबें आदि का वितरण किया गया।साथ ही श्रीमती तरन्नुम फ़ात्मा महिला उपाध्यक्ष बाँदा रोटी बैंक के द्वारा ग्राम दरदा के ग्रामीणों को उनके कानूनी अधिकारों तथा बाढ़ से बचने के प्रति जागरूक किया साथ ही सुनील सक्सेना संगठन मंत्री रोटी बैंक के द्वारा भी ग्रामीणों को बाढ़ से बचने के लिए जागरूक किया गया एवं बाढ़ से निपटने के लिए कंट्रोल नंबरों के बारे में जानकारी दी अपनी रोटी बैंक टीम के सदस्यों की सहायता से बाढ़ पीड़ितों की हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि विगत *19 जुलाई को जिलाधिकारी श्री नगेंद प्रताप अध्यक्षता एवम निर्देशन* में कलेक्ट्रेट में आपदा संबंधी बाढ़ की संभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए बाढ़ से बचाव की तैयारी के लिए एक मीटिंग का आयोजन किया गया था जिसमें रोटी बैंक सोसायटी समाजसेवी संस्था की संपूर्ण टीम के द्वारा आपदा में मदद करने के लिए चिन्हित किया गया था
उक्त सामान पाकर ग्रामीणों में खुशी दिखाई दी।ग्रामीणों ने बाँदा रोटी बैंक टीम को आशीर्वाद दिया।उक्त कपड़ा वितरण कार्यक्रम में निम्न पदाधिकारियों, सदस्यों एवं शहर के ज़िम्मेदार लोगों ने सहयोग किया।मोहम्मद शमीम कार्यालय प्रभारी,मोहम्मद सलीम उपाध्यक्ष,इरफ़ान खान कोषाध्यक्ष, मोहम्मद अज़हर महामंत्री, अलीम अहमद खान शाखा प्रमुख मर्दन नाका, मोहम्मद हामिद शाखा प्रमुख गूलर नाका,शाहानअली,अलीमुददीन,रेणुका गुप्ता,नग्गो खातून सदस्यगण आदि।