“महिला ने प्रेमी पर किया एसिड अटैक”

आगरा में हैरान कराने वाला मामला सामने आया है। अभी तक एक तरफा प्यार में प्रेमी द्वारा प्रेमिका पर तेजाब फेंकने के मामले सामने आते थे, लेकिन आगरा में तीन बच्चों की मां ने प्रेमी पर तेजाब फेंक दिया। घटना शनिवार दोपहर करीब तीन बजे की है। आवास विकास कालोनी के रहने वाले हेम शंकर की खंदारी पर दोने-पत्तल की दुकान है। छह महीने पहले उनकी दुकान पर खरीदारी करने आई खंदारी की विवाहिता असमा से परिचय के बाद मित्रता हो गई। दोनों में मोबाइल पर बातचीत होने लगी।

हेम शंकर ने एक सप्ताह पहले असमा को बताया कि उसकी शादी तय हो गई है। असमा ने शादी नहीं करने को कहा। असमा के तीन बच्चों की मां होने से हेम शंकर को लगा कि वह मजाक कर रही है। मगर, वह शादी नहीं करने का दबाव बनाने लगी तो हेम शंकर ने रिश्ता तोड़ने से मना कर दिया। जिससे क्रुद्ध होकर असमा शनिवार दोपहर दुकान उसकी दुकान पर पहुंची। उसे बातचीत के लिए बाहर बुलाया, उसके हाथ में डिब्बा देख हेम शंकर को शक हुआ। वह जब तक बचने का प्रयास करता, असमा ने डिब्बे में भरा तेजाब  फेंक दिया। जिससे हेम शंकर का चेहर समेत शरीर के अन्य अंग झुलस गए। असमा ने इसके बाद 112 नंबर पर फोन कर दिया कि एक युवक ने उस पर तेजाब फेंक दिया है। पुलिस खंदारी गई ताे महिला गायब थी। खोजबीन के बाद पता चला कि महिला ने व्यापारी पर तेजाब फेंका है।

इंस्पेक्टर हरीपर्वत आलोक सिंह ने बताया कि पुलिस ने पीड़ित से आरोपित का मोबाइल नंबर लेकर उसका पता खोजा। सर्विलांस की मदद से असमा को खंदारी से रविवार गिरफ्तार कर लिया। उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है। ताजनगरी में अपनी तरह का यह पहला मामला है। जब किसी महिला ने अपने मित्र की शादी तय होने पर उस पर तेजाब फेंक दिया। इससे पूर्व सिरफिरों द्वारा ही तेजाब फेंकने की घटनाएं सामने आती रहीं हैं। आरोपित असमा ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि हेम शंकर उसकी आर्थिक मदद कर देता था। वह उसे डर था कि शादी के बाद वह मदद करना बंद कर देगा। इसलिए वह उस पर शादी नहीं करने का दबाव बना रही थी। वह नहीं माना तो तेजाब फेंकने की साजिश रची। जिससे कि उसका चेहरा खराब होने पर कोई युवती उसे पसंद नहीं करेगी। वह तीन दिन से उसे अपने घर के आसपास बुलाने का प्रयास कर रही थी। जब वह नहीं आया तो खुद तेजाब लेकर उसकी दुकान पर पहुंच गई थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.