उत्तर प्रदेश: किरतपुर क्षेत्र के गांव भनेड़ा में लोन की किश्तों की अदायेगी को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। क्षेत्राधिकारी नजीबाबाद ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। मंगलवार को गांव भनेड़ा में सोनू पुत्र बाबूराम के आवास पर लक्सर (उत्तराखंड) से एक फाइनेंस कंपनी के लोन कर्मी लोन की किश्त की अदायेगी के लिये आए थे। फाइनेंस कंपनी ने गांव में लोन बांट रखा है। बताया गया कि लोन की किश्तों को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। आरोप है कि गांव के हितेश व सुमित पुत्रगण हुक्म सिंह व कर्मवीर पुत्र चन्ना ने सोनू के घर में घुसकर लाठी-डंडों से मारपीट की। मारपीट के दौरान हितेश ने गुस्से में चारपाई पलट दी, चारपाई पर 13 माह की काव्या पुत्री सोनू लेटी थी। जो चारपाई के पलटने से नीचे गिर गई और मामूली रूप से चोटिल हो गई।
फाईनेंस कंपनी के कर्मियों द्वारा बीच बचाव कराया गया। सोनू व उसकी पत्नी रूपम ने घटना की सूचना भनेड़ा चौकी पर दी। चौकी पर पुलिस द्वारा कोई सुनवाई न होने पर पीड़ित पति पत्नी थाने पहुंचे, जहां उनकी तहरीर ली गई। बुधवार सुबह बच्ची काव्या की हालत बिगड़ने पर उसे निजी चिकित्सक के दिखाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्ची की मौत की सूचना पर थाना प्रभारी तेजपाल सिंह गांव में पहुंचे और उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेज दिया। आरोपी फरार हो गए हैं। क्षेत्राधिकारी देश दीपक सिंह ने कहा कि बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेज दिया गया है, पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर आगे कानूनी कार्रवाई की जाएगी।