केन महाआरती में शामिल हुए माहेश्वरी देवी आरती मंडल के पदाधिकारी 

 

न्यूज़ वाणी ब्यूरो मुन्ना बक्श बांदा। जिला मीडिया प्रभारी मितेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक मंगलवार की भांति इस बार भी भक्तों ने जयकारा लगाकर केन मां की आरती संपन्न की, इस बार के आरती कार्यक्रम में माहेश्वरी देवी आरती मंडल के पदाधिकारी लोग भी शामिल हुए और अपने उत्साह और माता केन तथा भोलेनाथ सहित माता पार्वती के जयकारों का जोर शोर से उद्घोष करते हुए वातावरण को प्रसन्नता और भक्तिमय कर दिया। विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के तत्वाधान में प्रत्येक मंगलवार को केन तट पर केन जल महा आरती का आयोजन किया जाता है, इस बार माता माहेश्वरी देवी आरती मंडल ने भी सहभागिता दिखाई। आपको बता दे कि माहेश्वरी देवी आरती मंडल के द्वारा माहेश्वरी देवी मंदिर परिसर में भक्तो द्वारा “एक लाख ग्यारह हजार एक” पार्थिव शिवलिंग बनाए गए तथा मंगलवार की शाम को उन्हे केन नदी के पवित्र जल में विसर्जित कर दिया गया। इस दौरान भगवान शंकर, माता पार्वती, श्री गणेश और कार्तिकेय सहित पूरे परिवार स्वरूप की एक बड़ी प्रतिमा बनाई गई जिसका विसर्जन भक्तो ने बड़े ही भक्ति भाव के साथ आरती वंदन कर संपन्न किया। गौ रक्षा समिति के जिलाध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति ने पूरी समिति की ओर से सभी आरती मंडल के सदस्य तथा पदाधिकारियों का भव्य स्वागत किया एवं बड़े ही भक्तिभाव के साथ आरती कार्यक्रम संपन्न किया गया। इस दौरान सभी लोगों से अपील की गई कि भविष्य में पानी की आवश्यकता को देखते हुए बरसात के समय पानी को संरक्षित रखें और पानी को फालतू न बहाएं जिससे हम सब भविष्य में भी जल संकट से दूर बने रहेंगे। इस दौरान गौ रक्षा समिति के तमाम पदाधिकारी एवं माहेश्वरी देवी आरती मंडल के जितेंद्र सिंह महेश प्रसाद गुप्ता जिला सह प्रभारी आलोक कुमार निगम जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार मिश्रा शिवम सोनी सदर तहसील अध्यक्ष विनय कुमार प्रजापति बड़ोखर ब्लॉक अध्यक्ष सत्यम मिश्रा संदीप सेन ऋषभ कुमार जिला सोशल मीडिया प्रभारी संतोष कुमार धुरिया जिला प्रचार मंत्री रजनीश प्रजापति पदाधिकारियों सहित सैकड़ों भक्तजन लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.