“गलत इंजेक्शन से मौत: डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग”

फतेहपुर :जिले के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गौती गांव के रहने वाले अली हसन पुत्र अब्दुल मजीद ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुचकर प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया कि उसकी 9 साल की बच्ची आतिका बानो की तबीयत बिगड़ने पर गांव के डॉक्टर सोनू के क्लिनिक पर 27 मई के दिन इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। क्लिनिक में डॉक्टर ने गलत इंजेक्शन लगाने लगा दिया। जिससे बेटी की हालत गंभीर होने पर खागा हरदो अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने बेटी को मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद मामले की शिकायत स्वास्थ्य विभाग में करने के बाद क्लिनिक को सील कर दिया गया था। मेरी बेटी का पोस्टमॉर्टम तक नहीं कराया गया और बीती 28 जुलाई के दिन डॉक्टर ने सील मुहर को तोड़कर सारा सामान निकाल लिया।

पीड़ित ने आरोप लगाया कि स्वास्थ्य विभाग के लापरवाही के कारण डॉक्टर ने सील तोड़कर सामान निकला है। जिसके ऊपर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। आपको बता दें कि विगत एक सप्ताह के अंदर जहां जच्चा बच्चा की मौत हुई रही और एक महिला का प्रसव के दौरान मौत हो जाने के बाद सीएमओ ने सख्त रुख अपनाया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.