न्यूज़ वाणी ब्यूरो बांदा। जनपद में ई ऑफिस प्रणाली लागू किए जाने के संबंध में एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया ।
इस बैठक में विकास भवन के समस्त विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे ।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए वेद प्रकाश मौर्य, मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त कार्यालय को दो दिन का समय देते हुए निर्देशित किया है कि सभी विभाग और उनके मुख्य योजना सहायक अपनी एन आई सी की व्यक्तिगत मेल आईडी बनवाना सुनिश्चित कर लें। इसके लिए निर्धारित किए गए फॉर्मेट पर सूचनाएं अपने विभाग को भेजने के साथ-साथ अर्थ संख्या अधिकारी को भी प्रेषित करें। समस्त विकास विभाग के अधिकारियों से अपेक्षा की गई है कि 2 दिन के अंदर वह डिजिटल सिग्नेचर के लिए अपना आवेदन पत्र वांछित संलग्नको के सहित भेजना सुनिश्चित करेंगे। इस कार्य हेतु फॉर्मेट रंगीन पत्र का प्रयोग किया जाएगा तथा संलग्न भी कलर्ड फोटोकॉपी में लगाकर प्रेषित किए जाएंगे। समस्त प्रविष्टियां नीले रंग की स्याही से भरी जाएगी। निर्धारित समय सीमा में सूचनाओं प्राप्त न होने की स्थिति में कठोर कार्यवाही की जाएगी तथा अगस्त माह का वेतन देय नहीं होगा।