मोटरसाइकिल पर खतरनाक स्टंट करने वाले का 30 हजार रुपये का हुआ चालान  

 

न्यूज़ वाणी ब्यूरो मुन्ना बक्श बांदा। पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में जनपद में लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करने तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों पर की जा रही कड़ी कार्यवाही के क्रम में आज दिनांक 31.07.2024 को सोशल मीडिया पर स्टंट का वीडियो डालने वाले युवक का 30 हजार रुपये का चालान किया गया । गौरतलब हो कि सोशल मीडिया पर निगरानी के दौरान मीडिया सेल के संज्ञान में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो आया था जिसमें एक युवक अपाचे मोटरसाइकिल पर खतरनाक स्टंट कर रहा था । वीडियो को संज्ञान में लेकर जांच की गई जिससे ज्ञात हुआ कि युवक केन नदी पुल भूरागढ़ पर स्टंट कर रहा था । युवक की पहचान टिंकू नि0 भूरागढ़ किला के पास के रुप में की गई । थाना मटौंध पुलिस द्वारा युवक का यातायात नियमों के उल्लंघन करने पर 30 हजार रुपये का चालान किया गया तथा कड़ी चेतावनी दी गई । आमजनमानस से अपील है कि सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए इस तरह के खतरनाक स्टंट न करें यह जानलेवा हो सकता है । कृपया सभी लोग यातायात नियमों का पालन करें ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.