बाराबंकी में प्राइवेट स्कूल के ड्राइवर ने UKG की छात्रा से छेड़छाड़ की। मामला रामनगर थाना क्षेत्र का है। सीओ रामनगर और थाना प्रभारी ने टीम के साथ स्कूल पहुंचकर मामले की जांच की। आरोपी ड्राइवर को पकड़ने के लिए पुलिस की तीन टीमें बनाई गई हैं। रामनगर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 5 साल की छात्रा महादेवा स्थित एक प्राइवेट स्कूल में यूकेजी में पढ़ती है। बच्ची स्कूल वैन से आती-जाती है। पिता ने तहरीर में लिखा- बुधवार की रात उनकी बेटी के प्राइवेट पार्ट में दर्द हो रहा था। वह बुरी तरह रो रही थी।
मां ने पूछा- कहीं कोई चोट तो नहीं लगी। तब बच्ची ने स्कूल जाने से इंकार करते हुए कहा- वैन के ड्राइवर अंकल उमाकांत यादव उसके साथ अश्लील हरकत करते हैं। बुधवार को स्कूल में छुट्टी हुई तो वह वैन से घर आ रही थी। रास्ते में ड्राइवर ने प्राइवेट पार्ट को अपने हाथों से तेजी से दबा दिया। जिसके कारण दर्द हो रहा है। बेटी ने कहा- हम उनके साथ स्कूल नहीं जाएंगे। इतना सुनते ही मां-बाप सकते में आ गए। परिजनों ने स्कूल जाकर प्रबंधक से इसकी शिकायत की और एक लिखित तहरीर थाने पर भी दी। घटना की जानकारी पाते ही अपर पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा, क्षेत्राधिकारी रामनगर आलोक पाठक और थाना प्रभारी निरीक्षक रत्नेश पांडेय ने पुलिस बल के साथ स्कूल पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की।
आरोपी ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी गई है। बच्ची ने यह भी बताया- ड्राइवर ने धमकी दी है कि अगर घर में किसी को बताया तो गला दबाकर मार डालेंगे। पीड़ित पिता ने कहा- उनकी बेटी इस कदर डरी हुई है कि वह कहती है कि अब वह किसी ड्राइवर अंकल के साथ स्कूल नहीं जाएगी। वह घर से बाहर नहीं निकल रही है। बार-बार कह रही है कि मैं किसी के साथ स्कूल नहीं जाऊंगी। ASP चिरंजीव नाथ सिन्हा ने कहा- यह बेहद गंभीर मामला है। इसमें स्कूल वैन ड्राइवर के साथ-साथ स्कूल प्रबंधन भी दोषी है। आरोपी ड्राइवर के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी ड्राइवर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमों का गठन कर दिया गया है। पुलिस जल्द ही ड्राइवर को गिरफ्तार कर लेगी। एएसपी ने बताया कि स्कूल प्रबंधन के खिलाफ भी आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।