एटा जनपद के जैथरा थाना क्षेत्र के कूकपुरा गांव में देर रात बारिश के चलते एक जर्जर मकान की छत गिर गई, जिससे एक ही परिवार के 6 लोग मलबे में दब गए। इस हादसे में दादी हरिप्यारी और नातिन अंशिका की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए आगरा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
घटना रात लगभग 9 बजे की है, जब पक्के मकान की ईंटों की छत बारिश के कारण भारी हो गई और भरभरा कर गिर गई। छत गिरते समय परिवार के सदस्य सोने की तैयारी कर रहे थे। अचानक हुए धमाके की आवाज सुनकर आस-पास के लोग भागे और बचाव कार्य शुरू किया। सूचना मिलते ही पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से मलबा हटाया और घायलों को एटा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। मृतकों के शव पोस्टमार्टम हाउस भेजे गए। डीएम प्रेम रंजन सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह सहित जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को मेडिकल कॉलेज भेजा। इलाज के दौरान डॉक्टरों ने चारों घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया।