श्रीनगर: लद्दाख के कारगिल के कबाड़ी नाला इलाके में शनिवार सुबह एक बिल्डिंग ढह गई। घटना में 12 लोग घायल हो गए। हादसा सुबह करीब 3:45 बजे तब हुआ, जब बिल्डिंग के निचले हिस्से में कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है। सूचना मिलने के बाद लद्दाख पुलिस, भारतीय सेना, बासिज-ए-इमाम, अलरिजा टीम और एमसी टीम मौके पर पहुंची है। मलबे में और लोगों के दबे होने की आशंका है। रेस्क्यू और सर्च ऑपरेशन जारी है।
हादसे के वक्त बिल्डिंग में कितने लोग थे, अभी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। जिस जगह हादसा हुआ, वहां ऊंचाई पर इमारतें बनी हैं। नीचे सड़क किनारे कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था। तस्वीरों में एक JCB मशीन भी मलबे में दबी दिखी। लद्दाख के लेह स्थित खार्योक में पिछले साल 9 जुलाई को भारी बारिश के कारण एक 450 साल पुरानी इमारत ढह गई थी। हैदर नाम के एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया था कि इलाके में 2010 में बादल फटा था, लेकिन उसके बावजूद 450 साल पुरानी इमारत को इतना नुकसान नहीं हुआ था।