मधेपुरा के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधामा पंचायत के बैजनाथपुर वार्ड छह में एक नवविवाहिता की फंदे से लटकी लाश मिली है। लड़की की मां दहेज का 5 हजार रुपए बकाया रहने के कारण शादी के महज 15 दिन बाद ही उनकी बेटी की हत्या करने का आरोप ससुराल वालों पर लगा रही है। घटना के बाद पति, सास-ससुर समेत सभी लोग घर छोड़कर फरार हो गए। मायके वालों के द्वारा जब हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को इसकी जानकारी दी गई तो पुलिस की दबिश से घबराकर रात में ही लाश को बाइक पर लादकर दो लोग बुधामा पुलिस कैंप पहुंचे। लाश लेकर पहुंचे राधे मुनि को पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार कर लिया, लेकिन बाइक चालक मौके से फरार हो गया। इसके बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया।
मृतक की पहचान बैजनाथपुर निवासी विशाल कुमार की पत्नी बिजल कुमारी के रूप में हुई। थाना पहुंची मृतक की मां के आवेदन पर चार नामजद के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। ग्रामीणों ने बताया कि लड़की लगातार किसी से फोन पर बात करती रहती थी, जिसे लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था। कुछ दिन पहले लड़की के मायके से कोई आया था। लड़की मायके जाने की जिद कर रही थी, लेकिन पति ने मना कर दिया। शायद इन्हीं सब कारणों से गुरुवार की शाम को लड़की ने आत्महत्या कर ली। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।