इक्यावन सौ मिट्टी के शिवलिंग बना कर किया महामत्युजंय का जाप।

 

व्यापार मंडल की महिला जिला महामंत्री दीपिका गुप्ता के यहां हुआ शिवलिंगों का निर्माण

व्यूरो संजीव शर्मा  न्यूज़ वाणी इटावा। साबन माह के तीसरे सोमवार को विश्व में शांति और निरोगी संसार की कामना के साथ भारतीय उधोग व्यापार मण्डल की महिला जिला महामंत्री दीपिका गुप्ता के बॉबी चिल्ड्रन एकेडमी तिकोनिया पर इक्यावन सौ मिट्टी के शिवलिंगों का निर्माण कर महा मत्युजंय का जाप किया गया। जिसमे पूरे विधि विधान से पांच प्रकार के फूल, पांच तरह के फल, पांच प्रकार के सूखे मेवे से शिवलिंगों का श्रृंगार किया गया एवं जलाभिषेक किया यह पार्थिव शिवलिंग कहलाते हैं। भगवान राम ने वनवास के दौरान मिट्टी के शिवलिंग की ही पूजा की थी, शिवपुराण में इसका उल्लेख है। पार्थिव शिवलिंग की पूजा करने से कई समस्याओं का निदान हो सकता है और मनोकामनाएं भी पूरी होती है। शिवलिंग बंनाने का कार्य सुबह 11 बजे प्रारम्भ हुआ शाम 4 बजे तक इक्यावन सौ मिट्टी के शिवलिंगों का निर्माण किया गया देर शाम को गाजे बाजे के साथ शिवलिंगों को यमुना नदी में विधिविधान के साथ जल में प्रभाहित किया गया। आयोजन में व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष दीपक गुप्ता, जिला महामंत्री आकाशदीप जैन, शहर अध्यक्ष रजत जैन, महिला जिलाध्यक्ष रीना जैन, मण्डल अध्यक्ष आकांक्षा गुप्ता, वरिष्ठ सदस्य शुभा चौहान, जिला कोषाध्यक्ष प्रशान्त दीक्षित, जिला उपाध्यक्ष आलोक गुप्ता, शहर महामंत्री सर्वेश जोशी, राजेश अग्रवाल वीरेन्द्र सिंह चौहान, संध्या चौहान, चन्दन चौहान, अर्चना चौहान, गार्गी, दीपाली सहित सैकड़ों भक्त मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.