फतेहपुर- जिले में किशनपुर थाना क्षेत्र के रारी गांव में पानी भरने को लेकर विवाद हो गया।निवासी दयाराम का आरोप है कि जवाहरलाल के घर के सामने सरकारी हैंडपंप लगा हुआ है। जिसमें जवाहरलाल ने मोटर डालकर कब्जा कर लिया है। शनिवार दोपहर उसकी पुत्री गायत्री देवी हैंडपंप में पानी भरने गई थी। उसी दौरान जवाहरलाल ने पानी भरने से मना कर दिया। इसके बाद जवाहरलाल व गायत्री देवी के बीच कहासुनी शुरू हो गई। कुछ देर बाद जवाहरलाल ने युवती के साथ गाली गलौज शुरू कर दी।जिस पर युवती ने गाली गलौज करने का विरोध किया तो जवाहरलाल, कौशिल्या, राजरानी व अश्वनी ने मिलकर युवती के साथ मारपीट शुरू कर दी। शोरगुल सुन युवती के परिजन मौके पर पहुंचे जहां जवाहरलाल युवती के बाल पकड़कर घसीटते हुए बर्बरता पूर्वक पीट रहा था। कुछ देर बाद ग्रामीणों ने किसी प्रकार से विवाद में बीच बचाव किया।
अगले दिन पीड़ित युवती के पिता ने मामले की शिकायत पुलिस से की। वहीं घटना के दौरान मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने युवती की पिटाई का वीडियो कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद नारी सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं। किशनपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मामले में दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज आगे की कार्रवाई की जा रही है।