टायर फटने से स्कूली वैन पलटी: छह बच्चे घायल, दो की हालत गंभीर

सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में शहीद पथ पर शुक्रवार सुबह बच्चों को लेकर स्कूल जा रही वैन का टायर फट गया। वैन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। वहीं, पीछे से आ रही थार के चालक का आगे चल रही वैन के अचानक पलटने से नियंत्रण बिगड़ गया और डिवाइडर पर कूद गया। वैन सवार छह बच्चे घायल हो गये जबकि थार चालक बाल-बाल बच गया।

राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल लोहिया अस्पताल पहुंचाया। दो की हालत गंभीर देख मेदांता में भर्ती कराया गया है। दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है। उधर, पुलिस ने जेसीबी की मदद से वैन और थार को रोड से हटवाकर आवागमन चालू कराया। इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्रा के मुताबिक शुक्रवार सुबह सीएमएस स्कूल की वैन खुर्दही बाजार इलाके से करीब दस बच्चे लेकर स्कूल जा रही थी। प्लासियो के सामने करीब आठ वैन का टायर फट गया और वैन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। इसी बीच पीछे से आ रही थार भी बचाने के चक्कर में डिवाइडर पर चढ़ गई। हादसे में वैन सवार छह बच्चे घायल हो गये।

                  Six children injured in an school van accident in Gosaiganj Lucknow.   
   हादसे के बाद पलटी स्कूल वैन व पास में मौजूद थार घटनास्थल पर हादसे के बाद दोनों वाहन


                  Six children injured in an school van accident in Gosaiganj Lucknow.

                           हादसे में घायल हुई छात्रा व क्षतिग्रस्त वाहन


Leave A Reply

Your email address will not be published.