डीसीएम की टक्कर से, 5 लोग फंसे

कन्नौज में शुक्रवार तड़के भीषण हादसा हो गया। यहां खड़े ट्रक में पीछे से दूसरा ट्रक घुस गया।  नेशनल हाइवे 31 पर गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के जुनेदपुर कट के पास सुबह तड़के 6 बजे एक खड़े ट्रक में दूसरा ट्रक घुस गया। तेज धमाके के साथ हुए इस हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ट्रक पर सवार एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल है।

पंजाब से लेदर लादकर कोलकाता जा रहे ट्रेलर में डीजल कम हुआ तो पंजाब के फरीदकोट जिले के निवासी ड्राइवर जगदीश सिंह ने जुनेदपुर कट के पास गाड़ी साइड में रोकी और राहगीरों से पेट्रोल पंप की जानकारी करने लगा। इसी बीच पीछे से आ रही सीसीएम उसमें टकरा गई। बताया गया कि डीसीएम के ड्राइवर को झपकी आ गई थी। जिस वजह से उसे आगे खड़ा ट्रेलर दिखाई नहीं दिया और वह तेज धमाके के साथ टकरा गई।

हादसा इतना भीषण था कि डीसीएम में सवार ड्राइवर समेत पांचों लोग उसकी केबिन में फंस गए। 3 लोगों के पैर केबिन में फंसे थे, जबकि उनके धड़ आधे बाहर लटके हुए थे। घटना की जानकारी मिलते ही सीओ सिटी कमलेश कुमार और गुरसहायगंज कोतवाली प्रभारी आलोक दुबे फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए।

सूचना मिलते ही गुरसहायगंज कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और सभी के शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिए। एक्सीडेंट में मरने वालों में मछलीशहर जौनपुर निवासी विपिन कुमार, अमेठी के रमई निवासी सोनू शर्मा, शाहगढ़ अमेठी निवासी प्रशांत सिंह और जगदीशपुर अमेठी निवासी संतोष कुमार शामिल हैं। जबकि डीसीएम सवार भातरी मथुरा जिला जौनपुर निवासी पवन कुमार घायल हो गए। जिन्हें तिर्वा स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज भेजा गया। उधर हादसे के बाद क्रेन मंगवा कर पुलिस ने क्षतिग्रस्त ट्रकों को हाइवे से हटवाकर टोल प्लाजा के पास खड़े करवा दिए। जिसके बाद यातायात व्यवस्था बहाल हो सकी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.