ब्यूरो संजीव शर्मा न्यूज़ वाणी इटावा जायंट्स ग्रुप ऑफ इटावा सहेली ने हरियाली तीज के अवसर पर पूनम तिवारी के आवास पर भोले बाबा और गौरा माता की झांकी सजाकर कीर्तन किया। इसी अवसर पर वहां पर आई हुई नव बधुओं और महिलाओं को स्तनपान साप्ताहिकी कार्यक्रम के तहत जागरूक किया। फेडरेशन अधिकारी क्षमा दीक्षित ने महिलाओं को कहा कि स्तन पान महिलाओ को अपने बच्चों को अवश्य कराना चाहिए क्यों कि मां के दूध में सबसे ज्यादा पौष्टिक तत्व पाए जाते है बोतल से दूध पिलाना हानिकारक हो सकता है अध्यक्ष मीनाक्षी सक्सेना ने कहा मां का दूध बच्चों को अनेक प्रकार की बीमारियों से लड़ने की ताकत देता है और बच्चों का मानसिक और शारीरिक विकास में सहायक भी होता है। इसलिए महिलाओ को ज्यादा से ज्यादा कोशिश करनी चाहिए कि वह बच्चों कोअपना दूध पिलाए। इस अवसर पर फेडरेशन अधिकारी क्षमा दीक्षित, अध्यक्ष मीनाक्षी सक्सेना, डायरेक्टर रमा गुप्ता, उषा , सपना, शारदा, शशि प्रभा, और अन्य महिलाएं शामिल रहीं।