न्यूज़ वाणी ब्यूरो मुन्ना बक्श बांदा। प्रदेश की सरकार विद्युत विभाग के लिए अभी हाल में ही एक आदेश जारी किया था ग्रामीण लोगों की विद्युत से समस्या की निजात तत्काल प्रभाव से दिलाई जाए लेकिन प्रदेश की आदेश केवल हवा हवाई दिखाई देते हैं बांदा जनपद के लुकतरा मौजा के गढ़ा कुआ के एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने मुख्य अभियंता विद्युत वितरण खंड तुलसी नगर बांदा को पत्र देकर अपना आक्रोश दिखाया ग्रामीण सत्येंद्र कुमार ने बताया कि सभी लोग लुकतरा के निवासी हैं गांव में गुढ़ा कुआं के पास विद्युत ट्रांसफार्मर रखा है जो 12 जुलाई को जल गया था तथा विद्युत तार 11 खंबे का भी जल गया है ग्राम वासी अंधेरे में जीवन जी रहे हैं गांव में बिजली न होने के कारण बच्चे बीमार हो रहे हैं ग्रामीणों की मांग है कि तत्काल प्रभाव से ट्रांसफॉर्म अधिक पावर व 11 खंभे के तार बदलकर विद्युत आपूर्ति चालू की जाए जिससे ग्रामीणों को बिजली मिल सके लगभग 1 महीने से ग्रामीण अंधेरे में रह रहे हैं ज्ञापन देने के दौरान विष्णु कुमार सत्येंद्र कुमार बाबू यादव लवलेश गिरी रंजीत यादव छोटेलाल कमल रवि करण हनुमान दास कमलेश सहित आधार दर्जन लोग मौजूद रहे।