कांवड़ शोभा यात्रा का नगर वासियों ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत 

 

न्यूज़ वाणी ब्यूरो मुन्ना बक्श बांदा। केन कावड़ समिति के संयोजक अमित सेठ भोलू ने बताया हर वर्षों की बार इस वर्ष भी केन कावड़ समिति के द्वारा आयोजित भव्य केन कावड़ यात्रा का शुभारंभ राजघाट आश्रम केन नदी के तट से पवित्र जल लेकर आश्रम में कांवड़ियों को तिलक एवं माला पहनकर शोभा यात्रा का शुभारंभ हुआ शोभा यात्रा में हजारों की संख्या में कावड़ यात्री थे जिसमें सैकड़ो की संख्याओं में महिलाएं भी कावड़ लिए हुई थी शोभा यात्रा का जगह-जगह नगर वासियों एवं व्यापारियों द्वारा पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया नगर भ्रमण के पश्चात सभी लोग बामेश्वर मंदिर में भगवान भोलेनाथ का जल अभिषेक किया एवं वहीं पर सभी ने प्रसाद ग्रहण किया इस शोभायात्रा में प्रमुख रूप से नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मालती गुप्ता बाशु जी राजकुमार राज जी संतोष गुप्ता संतु जी विजय ओमर जी मनोज जैन जी रजत सेठ जी अंकित गुप्ता बासु जी देशराज सिंह जी वृंदावन वैश्य जी डॉ दिनेश दीक्षित जी लालू तिवारी जी राकेश गुप्ता दादू जी कल्लू सिंह राजपूत जी रामाश्रय गुप्ता पप्पू जी अरविंद बडोनिया जी अनिल गुप्ता छोटे जी वीर दीक्षित जी अविनाश मिश्रा महाकाल जी राजेश अग्रवाल पप्पू जी नईम नेता जी आशीष गुप्ता जी योगेंद्र योगी जी कुलदीप नामदेव जी प्रेम गुप्ता जी प्रेम सिंह मौर्य जी अनुज गुप्ता जी संतोष सोनी जी सागर गोयल जी धीरेंद्र सिंह गौतम धीरू जी पन्नालाल धुरिया जी राजकुमार प्रिंस जी प्रमोद धुरिया मछंदर जी राजकुमार गुप्ता राजू श्रीमती रीता गुप्ता जी श्रीमती अंजू गुप्ता जी श्रीमती लीला गुप्ता जी श्रीमती शोभा गुप्ता जी श्री राज किशोर सोनी जी प्रेम गुप्ता जी रंजन साहू जी वीरेंद्र गुप्ता जी मंटू गुप्ता जी सुनील जडिया जी राहुल गुप्ता जी कमलेश सेन जी रूबल चौरसिया जी सोनकर जी कार्यक्रम में रमेश पाल जी के दिवारी टीम के बच्चों ने भी अपना प्रदर्शन दिखाया एवं अखंड हिंद फौज के बच्चे भी व्यवस्था में रहे l

Leave A Reply

Your email address will not be published.