फतेहपुर। समाजवादी पार्टी द्वारा चलाए जा रहे छात्र नौजवान पीडीए जागरूकता अभियान के तीसरे दिन सपाईयों ने शहर के गाजीपुर कस्बे में स्थित किरन सिंह महाविद्यालय में कैंप लगाकर छात्र- छात्राओं को सदस्यता दिलाने का काम किया। कैंप के दौरान उन्होने कहा कि समाजवादी पार्टी पीडीए फामूर्ले पर कार्य कर रही है। छात्र व नौजवानों को अधिक से अधिक पार्टी से जोड़ने के लिए सदस्यता व जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसका आज दूसरा दिन है। उन्होने कहा कि समाजवादी पार्टी ही सभी वर्गों को साथ लेकर चलती है। पूर्ववर्ती सपा सरकार में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तमाम ऐतिहासिक विकास कार्य कराने का काम किया। जिसका लाभ आज भी सभी वर्गों को मिल रहा है। सपा सरकार ने सबसे अधिक छात्र छात्राओं को लैपटाप वितरित करने का काम किया था जिसका लाभ आज भी छात्र उठाकर शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाईयों को छू रहे हैं। उन्होने कहा कि प्रदेश में छात्र व नौजवानों का साथ मिला तो आगामी विधानसभा चुनाव में इस निकम्मी सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने का काम किया जाएगा। कैंप में जिला महासचिव चौधरी मंजर यार के अलावा डीजी कुशवाहा, कार्यक्रम प्रभारी अर्पित यादव, धर्मेंद्र प्रधान ने भी हिस्सा लेकर छात्र-छात्राओं को जागरूक करने का काम किया। इस मौके पर यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष अमित सिंह मौर्य, लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष आजम खान, छात्र सभा जिला महासचिव ओवैस फारूकी, फिरोज खान अभिषेक सिंघम, सौरभ यादव, सलमान जिला पंचायत, देवेंद्र यादव डी जी कुशवाहा, मनोज यादव अभिलाष सरकार सहित लोग मौजूद रहे।