बांदा। नगर पालिका परिषद बांदा की चेयरमैन मालती बासू ने आज सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर आयोजित दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
दिनांक 9 से 15 अगस्त तक मनाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इस चित्र प्रदर्शनी व जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार की क्षेत्रीय इकाई बांदा व मैनपुरी द्वारा संयुक्त रूप से आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज में किया जा रहा है।
अपने संबोधन में मालती बासू ने कहा कि विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस अवसर है उन विस्थापितों के दर्द व मर्म को याद करने का जिनका बंटवारे के चलते सब कुछ छिन गया था। अनगिनत लोगों को विभाजन का दंश झेलना पड़ा था। उन्हें अपनी मातृभूमि छोडनी पड़ी थी। अंग्रेजों की मंशा थी भारत के दो टुकड़े किए जाएं। वे कामयाब भी रहे अपनी मंशा में। भारत के दो टुकड़े हो गए और पाकिस्तान नाम के दूसरे देश का जन्म हुआ था।
14 अगस्त 1947 वह तारीख थी जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। एक तरफ देश को गुलामी की जंजीरों से मुक्ति मिल रही थी तो दूसरी तरफ इसकी कीमत देश के विभाजन के रूप में चुकानी पड़ी थी।
विभाजन की त्रासदी का अंदाजा आज की पीढ़ी इस बात से लगा सकती है कि लाखों लोग न सिर्फ बेघर हो गए। बल्कि उन्हें रातों रात पलायन के लिए मजबूर होना पड़ा। बहुतों को आजादी की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक विजय पाल सिंह ने कहा कि दिनांक 15 अगस्त को भी चित्र प्रदर्शनी लगी रहेगी। लोगों को अधिक से अधिक संख्या में इसे देखने के लिए आना चाहिए।
प्रदर्शनी पर कहा कि विभाजन के बाद लाखों शरणार्थी उन जगहों और शहरों में चले गए जहां के बारे में वे बिल्कुल अंजान थे। ऐसे में शरणार्थियों को विषम हालात में अपनी जिंदगी फिर से शुरू करनी पड़ी।
इस दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी व अन्य मनोरंजक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 14 और 15 अगस्त को आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज में किया जा रहा है। चित्र प्रदर्शनी के पहले दिन एक पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सही जवाब दे विजयी 20 प्रतिभागी थे पुनीत कुमार सिंह, गौतम अहिरवाल, विमल पाल, बब्बू, मोहित, विष्णु, लवकुश, मदन सिंह, शशिकांत, महेंद्र यादव, कौशिक, अदित्य कुमार, देवेंद्र विश्वकर्मा, संतोष, अमित कुमार, सर्वजीत शर्मा, हर्षित, नीरज, विक्रम और ब्रहमदत्त मिश्र।
गौरतलब है कि इस जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो क्षेत्रीय कार्यालय बांदा व मैनपुरी द्वारा जनपद में संयुक्त रूप से किया जा रहा है।
इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी केंद्रीय संचार ब्यूरो, मैनपुरी जयकिशन परिहार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि लोगों के संघर्ष और बलिदान की याद में ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के तौर पर मनाने का निर्णय लिया गया था। यह दिन हमें भेदभाव, वैमनस्य और दुर्भावना के जहर को खत्म करने के लिए न केवल प्रेरित करेगा, बल्कि इससे एकता, सामाजिक सद्भाव और मानवीय संवेदनाएं भी मजबूत होंगी।
जन-जागरूकता कार्यक्रम में मंत्रालय के नामित सांस्कृतिक दल हरिओम पपेट एंड मिरेकल ग्रुप और जादूगर आरसी योगा एंड पार्टी द्वारा मनोरंजक माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना व स्वास्थ्य विभाग ने अपने स्टाल लगा लोगों को स्वास्थ्य व पुष्टाहार संबंधी जानकारी दी।
इस अभियान के अंतर्गत जन-चेतना रथ, बैनर, पोस्टर, स्टिकर, पैम्फलेट इत्यादि माध्यम से भी जिले में हर घर तिरंगा, विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस व स्वतंत्र दिवस का प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित थे मेजर मिथलेश कुमार पांडेय, अर्चना शुक्ल, राम नरेश तिवारी, सुनील सक्सेना, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी गौरव त्रिपाठी, जितेंद्र व राकेश डावर व अन्य विशिष्टजन।