भागवत प्रसाद मेमोरियल अकादमी एवं यूरो किड्स ने सामूहिक रूप से मनाया आजादी का जश्न

 

न्यूज़ वाणी ब्यूरो मुन्ना बक्श बांदा। भागवत प्रसाद मेमोरियल अकादमी एवं यूरो किड्स ने सामूहिक रूप से आजादी का जश्न मनाया | इस पावन पर्व पर सर्वप्रथम विद्यालय की ट्रस्टी श्रीमती शिव कन्या कुशवाहा जी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया, तत्पश्चात स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्चन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया | कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना, सरस्वती वंदना से हुई, इसीक्रम में दुर्गा स्तुती पर मनमोहक प्रस्तुति प्रस्तुत की गयी | नन्हे – मुन्हे बच्चो ने फैन्सी ड्रेस के माध्यम से देश के सैनिक, नेताओं एवं क्रांतिकारियों की झाँकी प्रस्तुत की | स्वागत भाषण विद्यालय प्रधानाचार्य श्री शिवेंद्र कुमार जी द्वारा दिया गया | विद्यालय की ट्रस्टी श्रीमती शिव कन्या जी ने देश के स्वतंत्रता सेनानियों के किये गए बलिदानों को याद किया | उनका कहना था कि जो स्वतंत्रता सेनानियों ने इतने कठिन संघर्षो के बल पर देश को आजाद कराया, वह यूँ ही व्यर्थ नहीं होने दिया जा सकता | विद्यालय के नामित चेयरमैन एड० अंकित कुशवाहा जी ने कहा कि देश के युवाओं में अभी जोश की थोड़ी कमी है उन्हें अभी अपने अंदर और जोश भरने की जरुरत है ताकि हमारा देश और बुलंदियों को छू सके और दुश्मनों को देश की सीमा के पास तक न भटकने दें |

आयुष कुशवाहा, प्रियंक, इप्शिता इत्यादि छात्र/छात्राओं ने भाषण दिए जिन्हें सुनकर पूरा विद्यालय परिसर तालियों की गूंज से भर गया| प्राइमरी एवं सीनियर बच्चो के देश भक्ति गीतों ने तो जैसे संगीत की महफ़िल जमा डी और सभी श्रोतागण उन गीतों के समुन्दर में खो गए | प्राइमरी एवं सीनियर बच्चो ने “तेरे रंग, जननी जन्म भूमि, जागा हिंदुस्तान, भारत अनोखा देश जैसे देश भक्ति गीतों में मनमोहक नृत्यों की प्रस्तुति दी गयी जिससे सभी का मन नृत्यशील हो उठा |

विद्यालय में उपस्थित सभी अतिथियों का बैच अलंकरण कर स्वागत किया गया | मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय की ट्रस्टी श्रीमति शिव कन्या कुशवाहा, चेयरमैन श्री शिव शरण जी, अतिथि श्री विनोद केसवानी (रीजनल मैनेजर, आर्यावर्त बैंक बाँदा), श्री राम लखन कुशवाहा जी (पूर्व आर्यावर्त बैंक प्रबंधक) इत्यादि अतिथि उपस्थित रहे | विद्यालय की निर्देशिका श्रीमती संध्या कुशवाहा जी ने विद्यालय परिवार की ओर से सभी छात्र/छात्राओं, शिक्षको एवं अभिभावकगणों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना सन्देश प्रेषित किया | वन्देमातरम भक्ति गीत एवं धन्यवाद भाषण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ | कार्यक्रम का संचालन कक्षा 11 की छात्रा गजाला एवं छात्र श्रेयांश ने किया |

Leave A Reply

Your email address will not be published.