नशीली दवाओं एवं शराब की लत के खिलाफ जागरूकता सेमिनार आयोजित 

 

न्यूज़ वाणी ब्यूरो मुन्ना बक्श बांदा। पंडित जवाहरलाल नेहरू कॉलेज बांदा की एनसीसी इकाई के द्वारा 60 यूपी बटालियन के समादेश अधिकारी कर्नल बृजेश पठानिया के निर्देशानुसार नशीली दवाओ एवं शराब की लत के खिलाफ जागरूकता विषय पर एक सेमिनार आयोजित किया गया यह जागरूकता अभियान सरकार की नया सवेरा योजना के अंतर्गत क्रियान्वित किया गया इस व्याख्यान में पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय बांदा की रसायन विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर छवि पुरवार द्वारा मुख्य अतिथि की भूमिका का निर्वहन किया गया जिसमें उन्होंने महाविद्यालय की एनसीसी इकाई के अंतर्गत प्रतिभाग कर रहे कैडेटों को नशीली दवाओं एवं शराब के विषय में पौराणिक काल से लेकर आधुनिक काल तक के बारे में विस्तृत विचारों के द्वारा उन्हें बताया तथा इनके फायदे तथा नुकसान के विषय में भी बताते हुए कहा कि अगर हम चिकित्सक की परामर्श के अंतर्गत किन्ही दादाओं का इस्तेमाल करते हैं तो उनमें भी अल्कोहल या ड्रग्स होता है जिससे हम मानव जीवन को बचाते भी हैं तथा इसका दूसरा पहलू वह है की जिसमें हम अपनी इच्छा के आधार पर अगर इसका लगातार अत्यधिक सेवन करते हैं तो वह हमें दुष्कर परिणाम से उत्प्रोत करता है अर्थात हमारा सामाजिक व्यवहारिक जीवन भी अस्त-व्यस्त हो जाता है तथा हम शारीरिक मानसिक तथा आर्थिक स्तर पर के आती निम्न स्तर पर भी पहुंच जाते हैं उन्होंने रासायनिक घटकों के आधार पर भी इनका विश्लेषण किया तथा कैडेटों को जानकारी मुहैया कराई कंपनी कमांडर लेफ्टिनेंट डॉक्टर प्रत्युष मिश्रा ने उनका आभार व्यक्त किया तथा कैडेटों को कहा कि वह खुद तो जागरुक है लेकिन हम उम्र तथा अपने से छोटे बच्चों को इसकी लत लगने से बचाने का कार्य करें तभी सरकार अपने इस उद्देश्य को पूर्ण रूप से प्राप्त कर सकती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.