जेल से बाहर आए संजय सिंह सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत,तिहाड़ के बाहर कार्यकर्ताओं की नारेबाजी

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी  के राज्यसभा सदस्य और नेता संजय सिंह तिहाड़ जेल से 181 दिन बाद बाहर आ गए हैं। उन्हें बुधवार देर शाम साढ़े आठ बजे रिहा किया गया। इससे पहले काेर्ट का आदेश जेल प्रशासन को प्राप्त हुआ और करीब एक घंटे की कागजी कार्रवाई के बाद उन्हें रिहा किया गया। इस दौरान जेल के बाहर आप कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटी रही। लोगों ने काफी देर तक नारे लगाए।

जेल से बाहर आते ही संजय सिंह का पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूल और मालाओं पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान संजय सिंह कार्यकर्ताओं से शांति बनाए रखने की अपील करते दिखें। उन्होंने आक्रामक अंदाज में केंद्र सरकार हमला बोलते कहा कि यह संघर्ष करने का समय है। जेल के ताले टूटेंगे, मनीष सिसोदिया, अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन जेल से छूटेंगे। दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में सिंह को बीते साल अक्तूबर में गिरफ्तार किया गया था। छह महीने जेल में बिताने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को उन्हें जमानत दी है।सांसद संजय सिंह के तिहाड़ जेल से बाहर आने पर दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि सच्चाई की जीत हुई है। पिछले दो सालों से एजेंसी फर्जी शराब नीति मामले की जांच कर रहे है। ईडी ने कई छापे मारे। लेकिन अभी तक एक पैसा भी बरामद नहीं हुआ है। उन्हें भ्रष्टाचार का पैसा नहीं मिला है।वह जेल से रिहा होने के बाद सबसे पहले सीएम अरविंद केजरीवाल के घर गए। वहां वह उन्होंने सीएम की पत्नी सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.