स्मार्ट विद्यालय पहरवापुर में फिर चोरी

फतेहपुर – मलवां ब्लॉक का कंपोजिट विद्यालय पहरवापुर उत्कृष्ट दर्जे का है। प्रधानाध्यापिका नीलम सिंह भदौरिया ने अपने निजी खर्च से स्कूल को हाईटेक बनवाया है। उन्होंने बताया कि चोर मंगलवार रात रोशनदान तोड़कर स्मार्ट क्लास के कमरे तक पहुंच गए। कमरे में रखा कंप्यूटर, सीपीयू, एक केवीए यूपीएस, बैटरी, वायरलेस सिस्टम, वेबकैम, केबल, वाईफाई डोंगल चोरी कर ले गए। इसके पहले 12 मार्च को छत पर लगा सोलर पैनल, पानी की मोटर, वायर, स्टार्टर, किचन से सामान चोर चुरा ले गए थे। विद्यालय में 10 बार पहले चोरी हो चुकी है।

प्रधानाध्यापिका नीलम सिंह भदौरिया ने बताया कि तहरीर देने पर पुलिस मुहर लगाकर प्रार्थना पत्र वापस कर देती है। किसी भी चोरी का खुलासा नहीं हो सका है। प्रभारी निरीक्षक रमाशंकर सरोज ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.