डॉक्टरों की हड़ताल, इलाज को तरसे बीमार

 

कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के विरोध में UP के जूनियर डॉक्टर स्ट्राइक पर हैं। सबसे ज्यादा असर कानपुर, वाराणसी और प्रयागराज में देखने को मिल रहा। OPD बंद होने से प्रदेशभर में 35 हजार मरीज परेशान हैं। अस्पतालों का चक्कर काट रहे, लेकिन पर्चा नहीं बन रहा।

कानपुर के राजकीय जेके कैंसर अस्पताल में बेटी की गोद में बीमार पिता तड़पता रहा, लेकिन डॉक्टरों ने इलाज करने से मना कर दिया। BHU में आयुर्वेद विभाग के बाहर ताला लगा है। सुबह 9 बजे तक जिन्होंने पर्ची जमा की, उन्हीं को सीनियर डॉक्टरों ने देखा। इसके चलते मरीज 5-5 घंटे से पर्ची जमा करने के लिए इंतजार कर रहे हैं।

हड़ताल के 7वें दिन रेजिडेंट ने शाम को कैंडल मार्च निकाला और चिकित्सा विज्ञान संस्थान से हाथों में कैंडल लिए कुलपति आवास पहुंच कर प्रदर्शन किया। वे कुलपति से मिलने की मांग कर रहे थे। लेकिन नहीं मिल सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.