मिस्टर स्मार्ट सम्मेलन कार्यक्रम में जादूगर अरुण प्रताप सिंह ने परिवार नियोजन कार्यक्रम की दिखाई जादूगरी
न्यूज़ वाणी ब्यूरो मुन्ना बक्श बांदा। सिफसा एवं नेशनल हेल्थ मिशन के तत्वाधान में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा जनपद बांदा में परिवार नियोजन कार्यक्रम में पुरुषों की सहभागिता बढ़ाने के उद्देश्य से एनएचएम के अंतर्गत मिस्टर स्मार्ट सम्मेलन कार्यक्रम के अंतर्गत मैजिक शो का आयोजन महुआ, बड़ोखर खुर्द, नरैनी, तिंदवारी, जसपुरा बबेरू बिसंडा कमासिन के 10 – 10 गावों में किया गया, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ के द्वारा पंजीकृत जादूगर अरुण प्रताप सिंह जादूगर एंड पार्टी के माध्यम से परिवार नियोजन के विषय में विशेष रूप से जानकारी दी गई l लगभग 8से 9 हजार महिला पुरुष को जागरूकता की गई l मिस्टर स्मार्ट वही जो प्लान करें सही कार्यक्रम में 8 ब्लॉक के BCPM, BPM, कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर एनम व आशा बहू के द्वारा चढ़ बढ़कर हिस्सा लिया गया कार्यक्रम में आलोक कुमार मंडलीय कार्यक्रम प्रबंधक जी ने नवयुगल शादी के जोड़ों को बुलाकर के परिवार नियोजन की जानकारी दी गई स्वास्थ्य विभाग जिले की टीम के द्वारा शादी के बाद पहला बच्चा जल्दी नहीं पहले बच्चे के बाद दूसरा बच्चा अभी नहीं दूसरे बच्चे के बाद तीसरा बच्चा कभी नहीं के बारे में विशेष फोकस किया गया व चेतन कुमार जिला परिवार नियोजन प्रबंधक एक बच्चे से दो बच्चे में 3 साल का अंतराल रखने की जानकारी दी गई 3 साल का अंतराल रखने के लिए अंतरा इंजेक्शन छाया गोली कंडोम व अन्य अस्थाई उपाय के बारे में बताया गया इसके साथ स्थाई परिवार नियोजन करने के लिए पुरुष नसबंदी व महिला नसबंदी की जानकारी जादू के हैरत अंग्रेज कारनामों के माध्यम आदि से दी गई!