सपा का प्रतिनिधि मंडल पीड़िता के घर पहुंचकर जाना हाल

 

न्यूज़ वाणी ब्यूरो मुन्ना बक्श बांदा। समाजवादी पार्टी के मुखिया माननीय अखिलेश यादव जी के निर्देश पर माननीय डॉ रागनी सोनकर विधायक मछली शहर और राष्ट्रीय महासचिव विशंभर निषाद जिला अध्यक्ष डॉ मकसूदन कुशवाहा प्रमोद निषाद और साथ में उपस्थिति महिला सभा की राष्ट्रीय सचिव नीलम गुप्ता अपने प्रतिनिधि मंडल के साथ 12 अगस्त को बाम देव की नगरी बांदा की सरजमी में पधारी । विगत दिनों जनपद बांदा की तहसील पैलानी के अंतर्गत गांव सिकलुहा निवासी सीता देवी सोनकर द्वारा ट्यूबवेल में लोटे से पानी पीने पर दबंगों द्वारा मारा पीटा गया था जिससे अनुसूचित जाति समाज में भय व्याप्त था उसी के तहत आज प्रतिनिधि मंडल गांव सिकहुला में जाकर पीड़ित परिवार से मिला और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया ,घटना की पुनरावृति न हो उसके लिए शासन से मांग की गई त्वरित रूप से कानूनी कार्यवाही की जाए और दोषी व्यक्तियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।वहीं समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय सचिव महिला नीलम गुप्ता ने इस घटना की भर्त्सना की और कहा समाज में भेदभाव जब तक व्याप्त है समाज आगे नही बढ़ सकता,संविधान प्रत्येक व्यक्ति को बराबर का दर्जा देता है और सभी को समाज में समान दर्जा प्राप्त करने का अधिकार है।आज भाजपा की सरकार ने लोगों से आपस में बुराइयों की लकीर खींचने का काम किया है,जिसमे समाज में भेद भाव चरम पर है।समाजवादियों ने भेदभाव की दूरी मिटाने का हमेशा काम किया है।प्रतिनिधि मंडल के साथ बांदा जनपद के वरिष्ठ नेता राष्ट्रीय सचिव विशंभर निषाद,जिला अध्यक्ष मधुसूदन कुशवाहा राष्ट्रीय सचिव महिला नीलम गुप्ता शिवशंकर पटेल पूर्व मंत्री आरिफ रानू विक्की खान सुमन दिवाकर चन्द्रवती वर्मा किरण यादव रजनी यादव नीलम यादव नीरज द्विवेदी एजाज खान लालू यादव और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.