ब्यूरो संजीव शर्मा न्यूज़ वाणी इटावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के निर्देश अनुसार अपर पुलिस अधीक्षक अभय नाथ त्रिपाठी के मार्गदर्शन पर क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर/ यातायात नागेंद्र चौबे के नेतृत्व में कर्म क्षेत्र इंटर कॉलेज जो की परबिया टोला में स्थित है। जिस पर की गई नाबालिक छात्र जो कि 18 वर्ष की आयु से कम के छात्र मोटरसाइकिल लेकर तीन सवारी बैठल कर चलते हुए नजर आए जिस पर आज बड़ी कार्रवाई की गई
आपको बताते चलें कर्म क्षेत्र इंटर कॉलेज जो की पुरबिया टोला में स्थित है पढ़ने वाले छात्र जो की 18 वर्ष की आयु से कम के छात्र तीन सवारी बैठाल कर चलते हुए नजर आ रहे जिस पर थाना कोतवाली प्रभारी विक्रम सिंह चौहान एवं यातायात प्रभारी सूबेदार सिंह ने छात्रों को रोककर 5 गाड़ियों को किया सीज तथा थाना कोतवाली में दाखिल किया गया
आपको बता दें उत्तर प्रदेश सरकार की मंसा के विरुद्ध दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चलाने वालों पर बराबर कार्रवाई की जा रही है जिसमें 18 वर्ष की आयु से काम की उम्र के बच्चों को लेकर काफी समय से अभियान चलाया जा रहा है जिसमें बार-बार यातायात प्रभारी जागरूकता अभियान रोड पर चलते हुए नजर आ रहे लेकिन काफी स्कूलों में भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा द्वारा बच्चों को जागरूक किया लेकिन कर्म क्षेत्र इंटर कॉलेज के बच्चों को प्रधानाचार्य की लापरवाही की वजह से बच्चों को जागरूक नहीं किया गया कभी किसी का एक्सीडेंट हो जाए अथवा किसी भी तरह की दुर्घटना घट सकती है इसी को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना कोतवाली प्रभारी विक्रम सिंह चौहान तथा यातायात प्रभारी सूबेदार सिंह ने आज कर्म क्षेत्र इंटर कॉलेज पर विशेष अभियान चलाया तथा गाड़ियों को सीज भी किया।
इसी के उपरांत कर्म क्षेत्र इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य से यातायात प्रभारी की वार्तालाप भी हुई उनको जानकारी दी गई यह अभियान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में आपके कॉलेज के विरुद्ध चलाए जा रहा है जिसमें प्रधानाचार्य ने यातायात प्रभारी से वार्ता करने पर एक भी सवाल का जवाब नहीं दे पाए अथवा यातायात प्रभारी ने उनको अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी इस दौरान थाना कोतवाली प्रभारी विक्रम सिंह चौहान में हमरहा कांस्टेबल योगेश कुमार यादव चालक हेड कांस्टेबल महेंद्र सिंह एवं यातायात प्रभारी सूबेदार सिंह में हमारा कांस्टेबल दुर्गेश कुमार चालक कांस्टेबल मनोज कुमार मौके पर मौजूद रहे।
यह अभियान यातायात प्रभारी द्वारा निरंतर चलाया जा रहा है