न्यूज़ वाणी ब्यूरो मुन्ना बक्श बांदा। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जिला अध्यक्ष पंकज सिंह ने वित्त एवं लेखा अधिकारी (बेसिक शिक्षा) को ज्ञापन सौंप कर शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के निस्तारण की मांग की।
जिला अध्यक्ष पंकज सिंह ने बताया कि वित्त एवं लेखा अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर जनवरी माह में हुई महंगाई भत्ते में वृद्धि के एरियर भुगतान, प्रत्येक माह में समय से 1 तारीख को वेतन भुगतान करने, शिक्षकों के एनपीएस खातों में फरवरी 2024 से अद्धतन की धनराशि जमा करने , अंतर्जनपदीय स्थानान्तरण से आए शिक्षकों के वेतन में वेतन वृद्धि (जुलाई) लगाए जाने एवं कार्यालय में जमा प्रान जेनरेशन फॉर्म से प्रान जनरेट करते हुए एनपीएस कटौती प्रारंभ करने आदि मांगों के निस्तारण की मांग की गई।
वित्त एवं लेखाधिकारी ने समस्त बिंदुओं पर गंभीरता से चर्चा करते हुए शीघ्र ही समस्त समस्याओं का निस्तारण करने का आश्वासन दिया।