मवेशियों के शवों से आ रही दुर्गंध: नहर विभाग के अधिकारियों ने शिकायत का नहीं लिया संज्ञान, ग्रामीण बोले- डीएम से करेंगे शिकायत
फतेहपुर: शाहजहापुर में गर्मी शुरू होते ही नहरों में पानी कम हो गया है। जिससे मृत पड़े मवेशियों के शव से उठ रही दुर्गन्ध से आस पास के गांव के लोग काफी परेशान हैं। इस मामले में युवा विकास समिति के जिला प्रवक्ता आलोक गौड़ ने कहा कि निचली गंगा नहर में पानी कम होने के बाद मृत मवेशियों के शव से आ रही दुर्गन्ध के कारण आसपास के लोग काफी परेशान हैं। जिसकी शिकायत नहर विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों से किया गया। उसके बाद भी नहर विभाग के अधिकारियों ने कोई सुनवाई नहीं की जिला प्रवक्ता आलोक गौड़ ने कहा कि पधारा, जलाला, शाहजहापुर के ग्रामीणों ने शिकायत किया है। नहर विभाग की उदासीनता से कारण अभी तक नहर में पड़े मृत मवेशियों के शव को नहीं हटाया गया। जिसकी शिकायत जिलाधिकारी से मिलकर की जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर समय रहते मवेशियों के शव को नहीं हटाया गया तो आसपास के ग्रामीण बीमारी हो सकते है। हमारी मांग है कि समय से नहर की साफ-सफाई कराई जाए।