जन्म के 3 घंटे बाद झाड़ियों में मिली बच्ची, शेल्टर होम में जी रही जिंदगी

 

जन्माष्टमी के दिन बेटे-बेटियों के पैदा होने पर उन्हें भगवान का रूप मान खुशी मनाने की कई खबरें आईं। इसी बीच प्रयागराज में इंसानियत को शर्मसार करते हुए मां ने बच्ची को कूड़े के ढेर के पास फेंक दिया। जन्म के करीब 3 घंटे बाद ही झाड़ियों में बदनसीब बच्ची फेंकी गई।  फूलपुर के चतुर्भुजपुर बरईतारा के रहने वाले सूरज पटेल सोमवार को रास्ते से गुजर रहे थे। उन्हें सरकारी ट्यूबवेल के पास झाड़ियों में बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी। वह रुके और आसपास देखा। कूड़े के ढेर के पास झाड़ियों के बीच एक बच्ची पड़ी थी। दुपट्‌टे में लिपटी बच्ची रो रही थी। सूरज पटेल ने इसकी सूचना 112 नंबर पर पुलिस को दी।

पीआरवी और फूलपुर थाने से पुलिस टीम पहुंची। फिर एंबुलेंस बुलाई गई।  CHC फूलपुर में बच्ची को डॉक्टर ने देखा। बच्ची कौन है? उसे वहां लाकर किसने फेंका? इसका जवाब किसी के पास नहीं है। नवजात बच्ची के कूड़े में मिलने की चर्चा आसपास के गांवों में खूब रही है। बरईतारा के रहने वाले सुनील और उनकी पत्नी समेत कई परिवार बच्ची को गोद लेने की इच्छा जता रहे हैं।

इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार गौतम ने बताया कि बरईतारा गांव निवासी दंपती भी चाइल्ड केयर सेंटर बच्ची के साथ गए हैं। आगे की कार्रवाई चाइल्ड केयर सेंटर के अधिकारी करेंगे। CHC के डॉक्टरों के मुताबिक, बच्ची को जन्म के करीब 3 घंटे बाद ही फेंका गया है। बच्ची काफी भूखी थी। उसे दूध पिलाया गया। अब चाइल्ड वेलफेयर कमेटी बच्ची की अच्छी देखभाल कर रही है। उन्हें निर्देश दिया गया है कि बच्ची की सेहत में कुछ भी बदलाव हो तो तुरंत हॉस्पिटल लाया जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.