फतेहपुर। न्यूज़ वाणी से नफीस जाफ़री डिस्ट्रिक बार एसोसिएशन चुनाव नामांकन प्रक्रिया के अन्तिम दिन अधिवक्ताओं के अलग-अलग गुटों ने विभिन्न पदों के लिए समर्थकों के साथ प्रत्याशियों ने ढोल ताशों के साथ के बीच उत्साह से चुनाव अधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया।
गुरूवार को डिस्ट्रिक बार एसोसिएशन चुनाव के लिए हुए नामांकन मे अधिवक्ताआंे मे जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। आदर्श अधिवक्ता संगठन, ब्राम्हण अधिवक्ता संगठन समेत अन्य गुटों के अधिवक्ता ढोल-ताशों के बीच अपना नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे जहां साथियों ने उन्हें फूल-मालाओं से लादकर जमकर स्वागत किया तत्पश्चात चुनाव अधिकारी सुरेन्द्र सिंह चैहान के समक्ष दाखिल किया गया। जिसमे अध्यक्ष पद के लिए सुनील कुमार बाजपेई, जिया उल हसन खां, हरिदीप सिंह, महामंत्री पद पर विनोद कुमार सिंह, शिव प्रकाश मिश्रा, अमित कुमार तिवारी, उपाध्यक्ष पद सुनील कुमार श्रीवास्तव, ओम प्रकाश, रिजवान अहमद, अमर सिंह, सुनील कुमार मिश्रा, सुनील कुमार सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए शिव प्रकाश तिवारी, राजेन्द्र कुमार कनिष्ठ उपाध्यक्ष पर संग्राम सिंह, पवन तिवारी, संदीप कुमार यादव, संयुक्त सचिव, वरिष्ठ सदस्य, कनिष्ठ सदस्य समेत अन्य पदों के लिए कुल 39 नामांकन दाखिल किये गये। मुख्य चुनाव अधिकारी सुरेन्द्र सिंह चैहान ने बताया कि डिस्ट्रिक बार एसोसिएशन के चुनाव मे दाखिल हुए नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया व नाम वापसी के पश्चात 3 अप्रैल को अधिवक्ता अपना वोट डालकर प्रत्याशियों के भाग्य का निर्णय करेगें। इस मौके पर अमर सिंह राठौर, हंसराज सिंह, जालिम सिंह, सुशील मिश्रा, हितेन्द्र बहादुर सिंह, इन्द्र कुमार चैहान, अरविन्द सिंह, विनोद सिंह सेंगर, अनिल तिवारी, अभिलाष त्रिवेदी, विकास श्रीवास्तव मोनू, अशोक कुमार शुक्ला आदि रहे।
Prev Post