जेब में ड्रग्स का फर्जीवाड़ा: CCTV ने खोली शख्स की पोल

मुंबई के खार में एक शख्स को फर्जी ड्रग्स केस में फंसाने की कोशिश का मामला सामने आया है। खार पुलिस स्टेशन के एंटी-टेरर सेल से जुड़े पुलिसकर्मियों ने शुक्रवार (30 अगस्त) को शहर के कलीना इलाके में एक खुले प्लॉट पर छापा मारा था। इस दौरान उन्होंने डेनियल नामक एक व्यक्ति को हिरासत में लिया। हालांकि, शनिवार (31 अगस्त) को घटना का CCTV फुटेज सामने आया। इसमें पुलिस का एक जवान ही अपनी पैंट की जेब से शख्स की जेब में कुछ सामान रखता हुआ दिखा। इसके बाद चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।

डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (जोन 11) राजतिलक रोशन ने सस्पेंड किए पुलिसकर्मियों में एक सब-इंस्पेक्टर और तीन कॉन्स्टेबल शामिल हैं। वे ड्रग्स की सूचना मिलने के बाद मौके पर छापा मारने गए पहुंचे थे। DCP ने कहा कि CCTV फुटेज में पुलिसकर्मी संदिग्ध काम करते दिखे। उन्होंने छापा के दौरान निर्धारित प्रक्रिया का भी पालन नहीं किया। इन आरोपों के चलते उन्हें जांच होने तक निलंबित कर दिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.