नेशनल हाईवे पर बना दिया,मानक विहीन ब्रेकर

फतेहपुर-  मलवां थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे में कैंची मोड ब्लैक स्पॉट के पहले नेशनल हाईवे पर भारी भरकम ब्रेकर बना दिया है।कैंची मोड़ से लगभग एक किमी का सफर उल्टी दिशा में तय कर वाहन सवार अल्लीपुर अंडर पास के नीचे से फतेहपुर की तरफ आते हैं। इसलिए रास्ता सुगम बनाने के लिए नेशनल हाईवे ने पत्थर के बोल्डर लगाकर सर्विस लेन तैयार किया। इसके साथ ही हाईवे पर मानक विहीन बड़ा सा ब्रेकर बना दिया। यह ब्रेकर अब वाहन सवारों के लिए खतरा बन गया है। ब्रेकर के पहले कोई संकेतक या ब्लिंकर भी नहीं लगाया गया है, जिससे राहगीरों को ब्रेकर की जानकारी मिल सके। ऐसे में हाईवे पर दौड़ रहे तेज वाहन ब्रेकर देखते ही अचानक ब्रेक लगाते हैं या ब्रेकर से उसी रफ्तार में गाड़ी गुजार देते हैं। दोनों ही स्थितियों में वाहन अनियंत्रित हो जाता है। इसमें आए दिन वाहन सवार गिरकर चुटहिल हो रहे हैं। इसके बावजूद प्रशासन चुप्पी साधे है।हाईवे के ब्रेकर पर लगाई गई सफेद पट्टी धुंधली पड़ गई है। इससे फतेहपुर से कानपुर की ओर जाने वाले वाहनों को यह दिखाई नहीं पड़ती।कैंची मोड के पास दुर्घटना रोकने के लिए पत्थर के स्टॉपर लगाकर सर्विस लेन फतेहपुर जाने वालों के लिए तैयार की गई है। वहां पर अस्थायी ब्रेकर बना है। ब्रेकर मानक अनुरूप नहीं है। इसे दिखवाकर सही कराया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.