खुले में मृत पड़े गोवंशों को खा रहे कुत्ते, मवेशियों का चारा खा रहे अधिकारी 

 

न्यूज़ वाणी ब्यूरो मुन्ना बक्श बांदा। मवेशियों के संरक्षण के नाम पर आवंटित सरकारी धन का बंदरबांट कर संबंधित अधिकारी व ग्राम प्रधान परसेंटेज का चारा खाकर मजबूत हो रहे हैं । भरपूर चारा पानी न मिलने से पशुओं की हालत कमजोरी से गंभीर होती जा रही है लेकिन इनकी खैर खबर लेने वाला कोई नहीं है जो जिम्मेदार हैं वह अधिकारी झूठी रिपोर्ट लगाकर सरकार को गुमराह कर खुद माला माल हो रहे हैं ।

बांदा कमासिन विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत तिलौसा गौशाला का निरीक्षण गौ रक्षा समिति के जिला संयोजक संतोष त्रिपाठी ब्लॉक अध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह द्वारा निरीक्षण किया गया तिलोसा गौशाला में गौवंशों को दुषित तालाब का पानी पिलाया जा रहा है और चारा भूसा जमीन पर डालकर खिलाया जा रहा और निरीक्षण के दौरान गौशाला में दो गोवंश मृत मिले जिन्हें कुत्ते और कौवे नोच नोच कर खा रहे थे

 

लगातार विश्व हिंदू महासंघ गोरक्षा समिति के द्वारा गौशालाओं का भ्रमण किया जा रहा है जहां पर गौशालाओं में अव्यवस्थाओं का अंबार मिलता है वहां पर तुरंत जिम्मेदार अधिकारियों का अवगत कराया जाता है लेकिन अभी भी गौशालयों की हालत गंभीर बनी हुई है और चिंता जनक है जिसमें बांदा के जिम्मेदार अधिकारियों को गोवंशों को लेकर चिंता करनी चाहिए लेकिन वह लोग सिर्फ कमीशन को लेकर चिंता रहती है गौ रक्षा समिति के जिला अध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि यह घटनाएं लगातार देखने को मिलती हैं और जिम्मेदार अधिकारियों को अवगत भी कराया जाता है लेकिन उनके कान में कोई आवाज नहीं सुनाई देती सिर्फ आवाज सुनाई देती है तो सिर्फ कमीशन की सिर्फ कमीशन के चक्कर में गोवंशों को भूख से मारा जाता है

पूज्य महाराज योगी आदित्यनाथ महाराज जी लगातार गोवंश संरक्षण को लेकर बजट देते हैं लेकिन जमीनी स्तर पर बजट का बंदर बांट हो जाता है गोवंश के हक का जिम्मेदार लोग कहते हैं और गोवंशों को भूखा छोड़ दिया जाता है इस समय में अधिकतर गौशाला में सिर्फ सूखा भूसा खिलाया जा रहा है जो की सरकार के द्वारा हर गौशाला में हरा चारा अन्य प्रकार के पौष्टिक आहार खिलाने का नियम लागू है लेकिन सिर्फ सूखा भूसा खिलाया जाता है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.