दिल्ली-हावड़ा ट्रैक पर आग:55 मिनट तक ट्रेनें रुकी रहीं नाली के पानी और लाठी-डंडों से पाया काबू

कानपुर: दादानगर पुल और रफाका नाले के बीच ट्रैक किनारे झाड़ियों में दोपहर करीब 2:50 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई। देखते ही देखते इसने विकराल रूप ले लिया। रेलवे के ट्रैकमैन ने कंट्रोल रूम को आग की सूचना दी। इस पर सेंट्रल से दिल्ली जाने वाली आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों को सेंट्रल स्टेशन के आउटर और जूही यार्ड के पास रोका गया।इसमें जोधपुर हावड़ा, नार्थ ईस्ट, नेताजी एक्सप्रेस, अजमेर सियालदह, मुरी एक्सप्रेस आदि शामिल हैं। कुछ मालगाड़ियों का जीएमसी के पास रोका गया। वहीं, दिल्ली की ओर से आने वाली कुछ ट्रेनों को पनकी धाम स्टेशन से पहले रोका गया। सूचना के कुछ ही देर बाद फायरब्रिगेड की कई गाड़ियां, आरपीएफ इंस्पेक्टर सत्येंद्र यादव और रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे।आरपीएफ इंस्पेक्टर सत्येंद्र यादव ने बताया कि आग रेलवे के खंभा नंबर 1023-12ए के पास झाड़ियों में लगी थी। करीब एक घंटे बाद बुझा ली गई। किसी तरह की कोई अनहोनी नहीं हुई है। सेंट्रल स्टेशन के अधीक्षक अनिल कुमार तिवारी ने बताया कि आधा दर्जन ट्रेनों को एहतियातन आउटर पर रुकवाया गया। करीब 55 मिनट की देरी से ट्रेनें रवाना हुईं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.