सींचपाल व उसके दो गुर्गों पर अपहरण व दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज

 

न्यूज़ वाणी ब्यूरो मुन्ना बक्श बांदा। अदालत के आदेश पर बांदा नगर कोतवाली में खाईपार निवासी यूसुफ आबिद उर्फ अफरोज सिद्दीकी कमरुद्दीन उर्फ शानू व एक अज्ञात पर धारा 376,364,323,504,506
का मुकदमा हुआ दर्ज ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महराज जी की सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति की को बौना साबित करने वाले बांदा सिंचाई विभाग प्रखंड तृतीय के दबंग सिंचपाल मो० यूसुफ आबिद उर्फ अफरोज सिद्दीकी पुत्र सफीकउद्दीन(फफोले) ठेकेदार निवासी खाईपार ने अपने गुर्गों के साथ तमंचा लगाकर दंपति की पिटाई कर दी। पति के बेहोश होने पर उसकी पत्नी को स्कार्पियो गाड़ी में अपहरण कर अपनी दुकान के नीचे बने बेसमेंट/तहखाने में ले गया जहां मुख्य आरोपी सिंचपाल यूसुफ आबिद सिद्दिकी ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और जान से मारने की धमकी दी। न्यायलय के आदेश पर अफरोज सिद्दीकी कमरुद्दीन उर्फ शानू व एक अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।नगर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी महिला ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में वाद दायर किया था।जिसमे पीड़ित ने बताया की 28 फरवरी 2024 को मेरे बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे और मेरे पति काम पर घर से बाहर गए हुए थे घर में अकेली जानकर आरोपी यूसुफ आबिद उर्फ अफरोज सुबह 10 बजे घर में घुस आया और जबरजस्ती अस्लील हरकतें करने लगा बच्चो के आने से आरोपित उसे बच्चों व पति को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया।जिससे वह काफी भयभीत रही।उसने आरोपित की हरकतों को किसी से भी कुछ नही बताया।27 मार्च को वह बहन के हादसे में मौत होने पर उसके अंतिम संस्कार में जा रही थी।शाम लगभग 3.30 बजे तिंदवारा गांव के पहले बांदा की ओर से ब्लैक रंग की स्कार्पियो गाड़ी में सवार होकर आरोपित आए उसके पति को पीटकर बेहोश कर दिया।महिला के विरोध करने पर उसे स्कार्पियो गाड़ी में डाल दिया और अपहरण कर दुकान के बेसमेंट/तहखाने में ले गए जहां सिंचपाल ने घटना को अंजाम दिया और जान से मारने की भी धमकी दी।पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।उधर आरोपियों की अटकलें तेज हो गई है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.