शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर एमबी एक्ट के तहत होगी कड़ी कार्रवाई :- एसएसपी

 

ब्यूरो संजीव शर्मा. न्यूज़ वाणी इटावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के निर्देश अनुसार अपर पुलिस अधीक्षक अभय नाथ त्रिपाठी के मार्गदर्शन पर क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर/ यातायात नागेंद्र चौबे के नेतृत्व में यातायात प्रभारी सूबेदार सिंह ने चलाया ड्रिंक ड्राइव चेकिंग अभियान।

अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के पर्यवेक्षण में , अपर पुलिस अधीक्षक अभय नाथ त्रिपाठी के मार्गदर्शन पर एवं क्षेत्र अधिकारी जसवंतनगर /यातायात नागेंद्र चौबे के नेतृत्व में यातायात प्रभारी सूबेदार सिंह ने ड्रिंक ड्राइव चेकिंग अभियान विभिन्न चौराहों पर यातायात टीम द्वारा चलाया गया जिसमें दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों को रोक कर शराब पीकर ड्राइव करने वालो वाहन स्वामियों पर की कड़ी कार्रवाई।

आपको बताते चलें दिनांक 3,4,5/09/2024 को ड्रिंक एंड ड्राइव अभियान चलाकर 21 बाहनो का चालान कर 210000/ का शमन शुल्क काटा गया,यह अभियान शाम 7:00 से लेकर 9:00 तक लगातार 17/9/2024 तक चलाया। जाएगा ।

इटावा पुलिस एवं ट्रैफिक पुलिस इटावा आपकी सुरक्षा के लिये दृढ़ संकल्पित है । अतः सभी से अपील की जाती है कि अपने 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को बिना ड्राइविंग लाइसेन्स के दो पहिया व चार पहिया वाहन न चलाने दें । यातायात पुलिस द्वारा निरन्तर चैकिंग अभियान चलाकर ऐसे वाहनों के विरुद्ध एमबीएक्ट की सुसंगत धाराओं में कार्यवाही अमल में लायी जायेगी ।

चेकिंग अभियान के दौरान यातायात प्रभारी सूबेदार सिंह में हमारा कांस्टेबल दुर्गेश कुमार, चालक कांस्टेबल मनोज कुमार मौके पर मौजूद रहे। यह अभियान यातायात प्रभारी द्वारा निरंतर चलाया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.