युवक ने पत्नी सहित ससुराली जनों पर लगाया जेवरात हड़पने तथा झूठे केस में फसाने का आरोप 

 

न्यूज़ वाणी ब्यूरो मुन्ना बक्श पैलानी, बांदा । पैलानी थाना क्षेत्र के सिंधनकला निवासी योगेश चौहान ने पैलानी ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसकी शादी थाना क्षेत्र के अमचौली गांव के शिव सिंह उर्फ पप्पू सिंह की पुत्री अंजली के साथ में हिंदू रीति रिवाज के अनुसार 2019 में हुई थी।उसके एक लड़का तथा एक लड़की है।उसके पास मात्र दो बीघा भूमि होने की वजह से वह सूरत में रहकर मजदूरी करता है।युवक ने बताया कि शादी के बाद उसने अपनी पत्नी को लगभग 6 लाख कीमत के जेवरात जिसमे से मंगल सूत्र,सोने की दो चैन,कानों के झुमके,करधनी,पायल,तोडिया तथा सोने की 4 अंगूठी बनवाया है।उसने बताया कि रक्षाबंधन के बाद वह सूरत से वापस आया घर आया तो उसकी पत्नी अपने मायके गई थी।वहां से वापस आई तो उसके पास जेवरात नही थे तथा घर में भी नहीं थे।जब उसने जेवरात के बारे में पूछा तो उसने बताया कि उसने अपनी मां भूरी तथा पिता शिव सिंह के पास दे दिया है।जब जेवरात वापस लाने को कहा तो झगड़ा विवाद पर आमादा हो गई तथा आत्महत्या करके फंसा देने की धमकी देने लगी तथा आत्महत्या का प्रयास किया।जिसके संबंध में उसने पत्नी के माता पिता से किए जा रहे कृत्य के बारे में बताया तो उन दोनो ने फर्जी व मनगठंत मुकदमें में फसाने की धमकी दी और पत्नी पुन: मायके चली गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.