खेत में जानवर चराने से मना किया तो चरवाहे ने झूठे केस में फसाने की धमकी दी

 

ब्यूरो मुन्ना बक्श न्यूज़ वाणी जसपुरा , बांदा। जसपुरा। थाना क्षेत्र के सिकहुला गांव निवासी राजेन्द्र सिंह पुत्र श्री स्व0 रतन सिंह ने थाना में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि बीती शाम को करीब 6 बजे वह अपने खेत ट्यूब बेल के पास वाला देखने गया था। तो देखा कि गांव का पुत्तू पुत्र किशना सोनकर उसके ज्वार,अरहर के खेत मे अपनी भैसे बकरिया चरा रहा है।यह देखकर उसे मना किया और कहा कि तुमने खेत को उजाड़ कर रख दिया।करीब 10-15 दिन से वह इधर नही आ पाया था। इतना कहते ही वह गाली गलौज करके धमकी देने लगा कि कि साले अभी हरिजन एक्ट में फंसाया है। आगे देखते जाओ क्या 2 होता है। इस पर उसने ऐतराज करने पर चरवाहे का भाई वंसी भी आ गया और दोनो ने मां बहन की बुरी 2 गालिया व जान से मारने की धमकी देकर जमीन में पटक पटक कर मूका,थप्पड़,लातो से मारा पीटा है। तभी गाँव के सत्येन्द्र सिंह पुत्र राजराम सिंह व फूलचंद पुत्र भुकाली प्रजापति निवासी नरजिता थाना जसपुरा ने बचाया है व घटना को देखा है। थाना प्रभारी मोनी निषाद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.