ब्यूरो मुन्ना बक्श न्यूज़ वाणी बांदा। भारत की हज समिति ने हज यात्रियों की मांग को देखते हुए हज आवेदन फार्म जमा करने की तारीख में विस्तार किया है। हज यात्रा 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख बढ़ाकर 23 सितंबर 2024 कर दी गई है, हाजी आरिफ़ खांन ने बताया कि अब हज समिति के तहत हज पर जाने के इच्छुक यात्री 23 सितंबर 2024 तक हज समिति की वेबसाइट या मोबाइल पर “हज सुविधा ऐप” के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ज़रूरी कागज़ात
1- पासपोर्ट वैधता-15.01.2026
2- एक कलर फोटो व्हाइट बैकग्राउंड वाली
3- बैंक पासबुक या कैंसिल की हुई चेक
4- ब्लड ग्रुप
हज आवेदन करने वाले यात्रियों को सलाह दी कि हज 2025 के लिए दिशानिर्देशों और शपथ पत्र को आवेदन भरने से पहले ध्यानपूर्वक पढ़ लें। इच्छुक यात्रियों से अपील की है कि विस्तारित तारीख तक हज आवेदन फार्म अवश्य जमा कर दें, क्योंकि तारीख में आगे विस्तार अब लगभग असंभव है।
अब तक लगभग 1,15,000 (एक लाख पंद्रह हजार) यात्री हज 2025 के लिए पंजीकरण कर चुके हैं, जिसमें महाराष्ट्र, गुजरात, केरल, उत्तर प्रदेश और कर्नाटक से सबसे अधिक यात्रियों ने पंजीकरण कराया है। वहीं, लगभग 2500 (ढाई हजार) से अधिक बिना महरम के महिला यात्रियों ने भी पंजीकरण किया है।
हज के फार्म कोतवाली रोड शहर, बांदा स्थित कैंप कार्यालय से निःशुल्क भरे जा रहें हैं, हज से संबंधित सभी तरह की ताज़ा जानकारी के लिए 9919887150 पर संपर्क किया जा सकता है ।