-गांव में चकबंदी शमशान घाट अग्निशमन केंद्र बनवाए जाने की मांग डीएम से
ब्यूरो मुन्ना बक्श न्यूज़ वाणी बांदा। जसपुरा कस्बा आजादी के बाद आज भी गांव विकास कार्य से काफी पीछे है जबकि जसपुरा कस्बा 32 गांव का ब्लॉक होने के बावजूद भी कस्बे में गांव की मुख्य समस्याओं से समाधान पाने के लिए सुविधाएं उपलब्ध नहीं है जिसे लोगों को जिले या दूसरे गांव के चक्कर लगाने पड़ते हैं जसपुरा कस्बे के रहने वाले पूर्व जिला अध्यक्ष किसान यूनियन बांदा के धनंजय सिंह एडवोकेट के साथ आधा दर्जन ग्रामीण जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर गांव की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को अवगत कराया हुआ धनंजय सिंह ने बताया कि जसपुरा कस्बे में चकबंदी का कार्य नहीं किया गया जिससे किसान बहुत ज्यादा परेशान है व 25000 की आबादी का गांव है जसपुरा में शमशान घाट नहीं है जबकि जसपुरा ब्लॉक है अगर कोई व्यक्ति मर जाता है तो 10 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है दाह संस्कार के लिए जसपुरा क्षेत्र पंचायत की ग्राम सभा है आजादी के बाद भी आज तक अग्निशमन केंद्र नहीं है हर वर्ष की इस क्षेत्र में हजारों बीघा फसल जल जाती है। वही गांव की मुख्य मांगों को लेकर जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से शासन के लिए पत्र लिखकर मांग करने की बात कही है।
ज्ञापन देने के दौरान धनंजय सिंह राजबहादुर वीरेंद्र सिंह रामसजीवन कहलू प्रजापति अंशु गुप्ता सहित आधा दर्जन ग्रामीण मौजूद रहे।