ब्यूरो मुन्ना बक्श न्यूज़ वाणी बांदा। अपर पुलिस अधीक्षक बांदा श्री शिवराज द्वारा साइबर क्राइम थाना तथा फील्ड यूनिट का औचक निरीक्षण किया गया । साइबर क्राइम थाना के रजिस्टर तथा अन्य अभिलेखों का निरीक्षण कर उसे अद्यावधिक करने के निर्देश दिए । इस दौरान उन्होने साइबर अपराध से संबंधित लम्बित मामलों की प्रगति की जानकारी ली तथा निर्देशित किया कि सभी मामलों में प्रभावी कार्यवाही करते हुए साइबर फ्रॉड का शिकार हुए पीड़ितों की अधिक से अधिक धनराशि वापस कराई जाए । उन्होने प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम थाना को निर्देशित किया कि लोगों को साइबर अपराधों से बचाने तथा साइबर अपराध के तरीकों के प्रति जागरुक करने के लिए समय-समय पर स्कूलों, कालेजों, ऑफिसों, ग्रामों तथा बाजारों में व्यापक पैमाने पर जागरुकता अभियान चलाया जाए । इसी क्रम में उन्होने फील्ड यूनिट का भी औचक निरीक्षण किया तथा अभिलेखों को अद्यावधिक करने के निर्देश दिए ।